Agri Business idea : साथियों भारत देश की लगभग सभी दूरसंचार कंपनियां अब अपने-अपने नेटवर्क को बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई है हर कंपनियां चाहती है कि हमारा दूर संचार का टावर देश की हर कोने कोने में लग जाए, यह कंपनियां 2025 तक भारत देश के कोने-कोने में मोबाइल का टावर पहुंचाना चाहती है, इन कंपनियों को अपना मोबाइल का टावर लगाने के लिए जगह की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है, यह कंपनियां प्रति महीने 20 टावर से ज्यादा लगा लेती है ।
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए
साथियों ऐसे में किसान अपने खेतों में मोबाइल टावर लगवा कर भी बहुत अच्छी कमाई कर सकता है इसके लिए दूर संचार कंपनियों लाखों रुपए एक प्रतिमा किराया भी देती है खेत या खाली पड़ी जमीन पर मोबाइल टावर लगाकर किसान भाई अपनी आमदनी बढ़ा सकता है और यहां कंपनियां ज्यादातर गांव में विकसित हो रही है पहले के समय में एक गांव में सिर्फ एक टावर होता था, लेकिन फिलहाल इस समय बहुत सारी नई-नई कंपनियां आ गई है जिसकी वजह से गांव में अब दिन-ब-दिन टावरों की संख्या बढ़ती जा रही है, और यहां कंपनियां टावर लगवाने के लिए बहुत सारे पैसे भी हमें देता है, तो साथियों लिए जानते हैं इसके पूरे जानकारी की कैसे आप अपने खेतों में या फिर अपने बड़े में टावर लगा सकते हो ।
किसान भाई टावर लगवाने के लिए इस तरह से फायदा उठाएं
Agri Business idea | पिछले कुछ सालों में देश में इंटरनेट का दायरा काफी तेजी से बढ़ा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां की आबादी को मोबाइल और इंटरनेट ने काफी प्रभावित किया है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी आपको लोगों के पास स्मार्ट फोन दिख जाएंगे।
देश इतनी तेजी से विकसित हो रहा है की अब दूर दराज के इलाके भी मोबाइल और इंटरनेट से अछूते नहीं रहे हैं। इसका फायदा किस उठा सकते हैं। खाली पड़ी जमीन या खेतों में मोबाइल टावर लगाकर किसान लाखों की कमाई कर सकते हैं।
ड्राइवर बना किसान अब हर साल 18 लाख रुपए कमाता है,
सिर्फ और सिर्फ इस खास विधि से खेती करके
ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल और इंटरनेट की तेजी से बढ़ती मांग के चलते मोबाइल टावर की जरूरत भी बढ़ी है। मोबाइल कंपनियां Agri Business idea इस तलाश में रहती हैं की उन्हें टावर लगाने के लिए कोई खाली जमीन मिल जाए। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग, खासकर किसान अपनी खाली पड़ी जमीन या खेतों में मोबाइल टावर लगाकर लाखों की कमाई कर सकते हैं।
मोबाइल टावर लगाने के मापदंड
Agri Business idea | टॉवर लगाने के बाद कंपनी आपको हर महीने एक निर्धारित राशि किराए के रूप में देगी। मोबाइल टावर लगाने के लिए आपके पास कम से कम 2000 वर्ग फुट की जगह होना आवश्यक है। याद रहे की जमीन किसी भी सरकारी या सार्वजनिक स्थान, अस्पताल या स्कूल के आसपास नहीं होना चाहिए. आपकी जमीन के आसपास की आबादी भी अधिक नहीं होनी चाहिए।
मोबाइल टॉवर से इतनी सारी होगी कमाई
हर कंपनी टावर Agri Business idea लगाने के अलग-अलग पैसे देती है, जो क्षेत्र और वहां की आबादी पर निर्भर करता है। अगर क्षेत्र की आबादी अच्छी है तो आपको लाखों रुपये मिल सकते हैं। ज्यादा आबादी वाले क्षेत्रों में आप प्रति माह एक से डेढ़ लाख रुपये तक कमा सकते हैं। जबकि, छोटी जगाहों पर 60 हजार रुपये प्रति माह कमाया जा सकता है।
मोबाइल टावर लगाने के लिए क्या करना होगा Agri Business idea
Agri Business idea | अगर आप भी अपने खेते या खाली जमीन पर मोबाइल टावर लगाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले किसी मोबाइल टावर कंपनी से संपर्क करना होगा। जिसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि आपकी जमीन का सर्वे करेंगे और अगर आपकी जमीन टॉवर लगवाने के लिए उपयुक्त पाई जाती है, तो कंपनी आपसे एक एग्रीमेंट करेगी। एग्रीमेंट में टॉवर लगाने के लिए किराए की राशि और अन्य शर्तें लिखी जाती हैं। एग्रीमेंट होते ही आपकी जमीन पर टॉवर लगा दिया जाएगा।
मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनियों के नाम
Agri Business idea | इंडस्टावर, भारती इंफ्राटेल, एटी एटीसी इंडिया आदि कंपनियां हैं। इसके अलावा इंडस टावर लिमिटेड, बीएसएनल टेलीकॉम टावर इंफ्रास्ट्रक्चर, एचसीएल कनेक्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, अमेरिकन टावर कॉपरेटिव, वोडाफोन इंडिया टावर, रिलायंस इन्फ्राटेल जैसे कंपनियां भई टावर लगाने का काम करती हैं। आप टॉवर लगाने के लिए इन कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं।
अजब गजब की खेती अब होगी 1 बीघा से 55 लाख रुपए तक की कमाई,
सिर्फ और सिर्फ इस खास फसल की खेती से
टावर लगाने के दौरान इन बातों का ध्यान रखें
- जरुरी नहीं कि सभी मोबाइल कंपनियां Agri Business idea अपना टावर लगाती हैं। बल्कि कुछ कंपनियां टावर लगाने का आर्डर लेती है। इसलिए सोच समझ कर ही किसी कंपनी को टावर लगाने की अनुमति प्रदान करें।
- टावर लगवाने के लिए किसी भी प्रकार के बैंक फ्रॉड से बचने के लिए अपना अकाउंट नंबर, बैंकिंग डिटेल शेयर ना करें।
- मोबाइल टावर लगाने के लिए कई फर्जी व्यक्ति एडवांस में रुपए की मांग करते हैं ऐसे लोगों से बचें इनकी सूचना पुलिस को दें।
- टावर लगाने संबंधी कानूनी प्रक्रिया का पालन करें।
- स्थानीय निकाय एवं पुलिस प्रशासन को जरुर सूचना दें। Agri Business idea