This cow’s milk is sold in India
This cow’s milk is sold in India– आज मैं आपको इस पोस्ट के अंदर बताने वाला हूं कि इस गाय का दूध बिकता है सबसे ज्यादा महंगा, जानिए कौन सी है या गए जिससे होगा आपको भरपूर ज्यादा मुनाफा जैसा कि आप सभी को पता होगा कि हमारे देश में किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करते हैं और यह दिनचर्या बहुत सालों से चलती भी आ रही है । पशुपालन करने की वजह से किसानों की आय में वृद्धि देखने को भी मिल रही है । आज हम आपको एक ऐसी गाय की नस्ल के बारे में बताने वाले हैं जिस नसों के बारे में आपने कभी शायद ही सुना होगा,
यह भी जरूर पढ़ें
दरअसल हम जिस गाय की बात कर रही हैं उसे गाय का नाम गिर गाय हैं, या नस्ल बहुत ही खास होती है इस गाय का पालन कर आप अपनी आय में बहुत ज्यादा वृद्धि कर सकते हो आप इस गाय को अपने घर लाकर इसका दूध बेचकर बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हो क्योंकि यह गए बहुत सारा दूध देती है जिसकी वजह से किसान भाइयों को आमदनी बहुत ज्यादा होने लगती है ।
इस गाय के दूध से होगा भरपूर मुनाफा
आपको बता दे की हमारे देश के किसान दूध के लिए गायो को पालते है ऐसे में गिर गाय का पालन किसानों के लिए काफी फायदेमंद शाबित हो सकता है। पशुपालन क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि गिर गाय की दूध देने की अवधि करीब 300 दिन की होती है. इस तरह से एक सीजन में यह 2000 लीटर से अधिक ही दूध देती है. शुरुआती दिनों में यह 7-8 लीटर तक दूध देती है जबकि पीक टाइम पर 12 से 15 लीटर तक हो जाता है. अन्य गायों की तुलना में यह काफी फायदेमंद है. इसकी डेयरी से किसान अपनी इनकम में इजाफा कर सकते हैं.और बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है .
यह भी जरूर पढ़ें
कितना बिकता है इस गाय का दूध
गिर गाय के दूध की कीमत की बात करे तो इस गाय का मार्केट में दूध 70 रूपये लीटर से लेकर 150 रुपये लीटर तक बिकता है। जिससे किसान भाई बहुत ही कम समय में धनी बन सकते है। इस गाय का घी भी काफी महंगा बिकता है। इस गाय के घी की कीमत 2 हजार से 3 हजार किलो ग्राम होती है