Thresher machine subsidy: नमस्कार, किसान साथियों आज मैं आपको थ्रेसर मशीन के बारे में जानकारी देने वाली हूं, क्योंकि सरकार थ्रेक्शन मशीन पर दे रही है ₹100000 की सब्सिडी, आपको इसमें फॉर्म कैसे भरना है, कैसे अप्लाई करना है सारी जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल में देने वाली हूं इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को भी जरूर ज्वॉइन करें क्योंकि किसान साथियों हम अपने व्हाट्सएप ग्रुप में रेगुलर मंडी भाव कृषि समाचार के बारे में जानकारी शेयर करते हैं ताकि उस आपको जल्दी से पता चल जाए की नई-नई क्या अपडेट देखने को मिल रही है तो चलिए जल्दी से बताते हम आपको की सरकार थ्रेसर मशीन पर एक लाख सब्सिडी दे रही तो उसके लिए आपको क्या-क्या करना होगा अगर आप अभी लेना चाहते हो तो.
सरकार दे रही थ्रेसर मशीन पर 1,00,000 रुपए की सब्सिडी, जाने सम्पूर्ण डिटेल्स और नए यंत्रो की जानकारी नमस्कार किसान भाइयों स्वागत है आपका आज के इस नए आर्टिकल में जैसा कि आप सब जानते हैं सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी के लिए कृषि यंत्रों पर काफी ज्यादा छूट दी जाती है इसी के साथ कई प्रकार के अनुदान योजनाएं किसानों के हित में चलाई जाती है इसी के साथ कृषि पंजीकरण योजना के अंतर्गत जहां पर 35 bhp से ऊपर ट्रैक्टर चालकों के लिए 50% तक की सब्सिडी देखने के लिए मिल रही है इसी के साथ अधिकतम सब्सिडी की बात करें तो ₹100000 तक की मिलने वाली है जिससे वह सब्सिडी का लाभ लेकर अपने लिए कृषि यंत्र खरीद सकते हैं
सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत किसानों को 35 बीएचपी से ऊपर चलने वाले ट्रैक्टर के लिए ₹100000 तक का अनुदान प्राप्त कराया जाता है इसी के साथ 50% तक की सब्सिडी दी जाती है और अधिकतम सब्सिडी अभी तक ₹80000 की प्राप्त हुई है
थ्रेसर सहित इन 20 कृषि यंत्रों पर दी जाएगी सब्सिडी
Subsidy on Thresher machine | कृषि अभियांत्रिकी विभाग, एमपी द्वारा जिन कृषि थ्रेसर सहित 20 यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन आमंत्रित किए वह इस प्रकार से है :-
- एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (35 बी.एच.पी से अधिक, क्षमता 4 टन/घंटा से अधिक) ,
- मल्टीक्रॉप थ्रेशर (35 बी.एच.पी से अधिक, क्षमता 4 टन/घंटा से अधिक) ,
- हैप्पी सीडर,
- सुपर सीडर,
- रिवर्सिबल प्लाऊ / मैकेनिकल / हाइड्रोलिक ,
- मिनी राइस मिल,
- मिनी दाल मिल,
- ऑइल एक्सट्रेक्टर,
- मिलेट मिल , (Subsidy on Thresher machine)
- मिलेट प्रसंस्करण प्लांट (मिलेट मिल, क्लीनर.कम ग्रेडर एलीवेटर सहित, डी स्टोनर),
- पैडी राइस ट्रांसप्लांटर ,
- पावर हैरो,
- न्यूमेटिक प्लांटर ,
- हे रेक ,
- स्ट्रॉ रेक,
- बेलर ,
- हाइड्रॉलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर (ट्रेक्टर चलित),
- ब्रॉड बेड फरो – प्लांटर,
- किसान ड्रोन,
- पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यंत्र इत्यादि। (Subsidy on Thresher machine)
सरकार दे रही थ्रेसर मशीन पर 1,00,000 रुपए की सब्सिडी, जाने सम्पूर्ण डिटेल्स और नए यंत्रो की जानकारी
इसी के साथ थ्रेसर एक ऐसी मशीन होने वाली है जो की अंकुरित फसलों को अलग करती है इसी के साथ फसल कुछ आने का कार्य करती है यदि आप भी अपने लिए एक थ्रेसर को खरीदना चाहते हैं तो सरकार के इस आरोग्य योजना के अंतर्गत आप सभी को लाभ दिया जाता है वही थ्रेसर के माध्यम से भूसे को फसल से अलग करना और विभिन्न प्रकार के कार्य में हर प्रकार के कार्य में थ्रेसर का उपयोग किया जाता है
ट्रैक्टर से चलने वाली मशीनों के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी का लाभ दिया जाता है इस लाभ को प्राप्त करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है इसी के साथ आपको दस्तावेजों में आय प्रमाण पत्र मोबाइल प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र बैंक खाते का विवरण पासबुक की फोटो कॉपी इत्यादि कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की आवश्यकता पड़ने वाली है
इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको कृषि यंत्रीकरण योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर देना है इसके पश्चात मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी डालना है जहां पर आपको विभिन्न प्रकार के राज्य के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं दिखाई देगी जहां आपको अपने राज्य के अनुसार योजना पर क्लिक करके कृषि अनुदान क्षेत्र में जिस प्रकार की योजना का लाभ लेना चाहते हैं उसे विकल्प पर क्लिक करके आप उसकी संपूर्ण जानकारी का विवरण प्राप्त करके उसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं
थ्रेसर सहित टॉप 20 कृषि यंत्रों पर आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज
Subsidy on Thresher machine | थ्रेसर सहित टॉप 20 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए कुछ जरूरी कागजात की आवश्यकता रहेगी। जो की इस प्रकार से है:-
- किसान का आधार कार्ड,
- किसान का बैंक पासबुक ,
- किसान का जाति प्रमाण पत्र ,
- किसान का बी-1 की प्रति,
- आवेदक का बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र,
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो ,
- आवेदक का मोबाइल नंबर आदि।
योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान कहां करें संपर्क
कृषि यांत्रिकरण योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी जिले के उपनिदेशक या सहायक निदेशक कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।