Business Idea: शुरू करें लाल सोने की खेती , जाने डिटेल्स नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस बिजनेस आर्टिकल में जानकारी के लिए बता दे कि आप अमेरिकनकेसर (कुसुम फुल)की खेती करते हैं तो प्रत्येक एक बीघा में कम से कम एक लाख की कमाई कर सकते हैं इसी के साथ कई राज्यों में इसकी खेती जमकर करी जा रही है वहीं भारतीय राज्यों जैसे महाराष्ट्र मध्य प्रदेश राजस्थान में इनकी खेती अधिक मात्रा में करी जाती है और यह लाल सोने के नाम से जानी जाती है
जैसा कि आप सब जानते हैं आज के पढ़े-लिखे युवाओं को बिजनेस की होड़ लगी हुई है इसी के साथ खेती की नई-नई बिजनेस टेक्नोलॉजी में ऐसे युवा पीढ़ी है जो कि अपना इंटरेस्ट रखते हैं परंपरागत खेती को छोड़कर नई फसलों की खेती कर रहे हैं जिसमें अच्छी कमाई हो रही है और लाखों रुपए कमा रहे हैंइसी के साथ लाखों रुपए की नौकरी को गंवाकर वह खेती में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और वह अच्छी मोटी कमाई भी कर रहे हैं आप भी अमेरिकन केसर (कुसुम फूल )की खेती करके मोटी कमाई अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
यह कमाई आपके खेती करने के तरीके के ऊपर निर्भर करती है इसकी कमाई की खेती करने के तरीके आपके खाद बीज डालने के तरीके तथा आप कितना खाद डालते हैं तथा कितनी सिंचाई करती हैं उसके ऊपर निर्भर करती हैं आपकी भूमि की मिट्टी किस प्रकार की हैं अच्छी उपजाऊ मिट्टी में इसकी पैदावार अत्यंत अच्छी होती है जितनी अच्छी क्वालिटी की केसर पैदा करते हैं उतने ही अच्छे दामों पर बिकती हैं भारतीय मार्केट में अमेरिकन केसर ( कुसुम फुल) की कीमत लगभग 1 लाख रुपए से ₹125000 /क्विंटल की होती है इसी के साथ इसके उन्नत बीच की कीमत भी काफी महंगी होती है
वही केसर की खेती करने के लिए रेतीली चिकनी बालों की मिट्टी होना आवश्यक होता है इसी के साथ नजदीकी मंडी में आप इस भरी दामों पर बेच सकते हैं केसर का उपयोग औषधि तथा मिठाईयां वह अन्य दवाइयां
वही केसर की खेती करने के लिए रेतीली चिकनी बालों की मिट्टी होना आवश्यक होता है इसी के साथ नजदीकी मंडी में आप इस भरी दामों पर बेच सकते हैं केसर का उपयोग औषधि तथा मिठाईयां वह अन्य दवाइयां के रूप में किया जाता है
अमेरिकन केसर (कुसुम फूल) की पैदावार प्रत्येक बिगा फूल 60 से 70 किलो तथा बीज 8 से 10 कुंतल की पैदावार होती है नीमच मंडी में बीज 4500 से ₹5500 बिक रहा है वही केसर भी एक लाख से 125000 बिक रहा है