WhatsApp Letest News 2024: इंटरनेट के दौर में अगर आप अभी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हो तो 1 जून 2024 से व्हाट्सएप ने नए नियम लागू किए हैं नए नियम के दौरान अब एसएमएस करने पर लगेगा चार्ज लिए जानते हैं क्या है पूरी खबर क्या यह जो जानकारी है वह सही है या फिर गलत है क्योंकि यह जानकारी इंटरनेट को बहुत वायरल हो रही है जिसमें दावा हो रहा है कि अब व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर लगे कि पैसे तो चलिए जानते इसके बारे में संपूर्ण जानकारी
सोलर पंप योजना का आवेदन शुरु, 100% सब्सिडी मिलेगी,
यहाँ से ऑनलाईन अप्लाई तुरंत करें
WhatsApp Raises Prices Of SMS Charge
मेटा ओंड WhatsApp के तरफ से इंटरनेशनल वन टाइम पासवर्ड (OTPs) की नई कैटिगरी पेश किया गया है। इससे भारत में बिजनेस (Business Message) मैसेज भेजने की कीमत में इजाफा होगा। आपको बता दे की व्हाट्सएप के इस कदम से कंपनी की कमाई बढ़ जाएगी। इकोनामिक टाइम्स ऑफ़ इंडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेशनल मैसेज (WhatsApp International Message) की कीमत लगभग पहले से 20 गुना बढ़ा दिया गया है। हालांकि आम यूजर्स पहले की तरह ही फ्री में व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकेंगे। WhatsApp के इस नई फैसले से बिजनेस SMS पर असर देखने को मिलेगा।
1 जून 2024 से देने होंगे 2.3 रुपए प्रति SMS
आपको बता दे की व्हाट्सएप (WhatsApp) की नई इंटरनेशनल मैसेज कैटेगरी के तहत अब जो भी लोग मैसेज करेंगे उन्हें 1 जून से 2.3 रुपए देने होंगे। यह नियम 1 जून से लागू हो जाएगा। आपको बता दे कि इसका असर भारत और इंडोनेशिया दोनों देशों में कारोबार पर देखने को मिलेगा।
व्हाट्सएप के नए फैसले से इंटरनेशनल कंपनी जैसे अमेजॉन, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट का कम्युनिकेशन बजट बढ़ जाएगा। दरअसल नॉर्मल इंटरनेशनल वेरिफिकेशन ओटीपी के मुकाबले व्हाट्सएप से वेरिफिकेशन करना सस्ता होता था।
मोबाइल से 8 लाख तक का लोन लेने के लिए
👉 अभी यहां पर क्लिक करें और अप्लाई करें. 👈
पहले यह था रेट- WhatsApp Letest News 2024
आपको बता दी की इससे पहले तक लोकल SMS भेजने के लिए टेलीकॉम कंपनी 0.12 पैसे प्रति एसएमएस चार्ज करती थी। इसके बाद इंटरनेशनल प्राइज 4.13 रुपए प्रति एसएमएस हुआ करता था। जबकि व्हाट्सएप की ओर से इंटरनेशनल एसएमएस के लिए 0.11 पैसे प्रति एसएमएस चार्ज किया जाता था। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2.3 रुपए प्रति एसएमएस कर दिया गया है।
व्हाट्सएप के इस फैसले से जियो और Airtel को होगा फायदा।
आपको बता दे की Whatsapp SMS चार्ज कम होने की वजह से अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म व्हाट्सएप को बताओ वेरिफिकेशन और मैसेजिंग टूल इस्तेमाल करते थे। जिसके वजह से एयरटेल और जिओ जैसी कंपनी को नुकसान हो रहा था। हां की नई फैसले के बाद टेलीकॉम कंपनी को फायदा होना का उम्मीद है।