Samagra Khasra eKYC Status MP Download: नमस्कार किसान भाइयों मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि आप अपने मोबाइल से या फिर अपने कंप्यूटर से कैसे घर बैठे बैठे आप सर पर 2 मिनट के अंदर अंदर ही ई केवाईसी कर सकते हो किसान भाइयों अगर आपने ई केवाईसी नहीं की तो फिर आपकी सरकार द्वारा चलाई गई योजना जैसे कि किसान सम्मन निधि योजना आदि जो सरकार द्वारा चली गई योजना है उनके पैसे आपके खाते में बिल्कुल भी नहीं आएंगे इसलिए आपको e-KYC करना बहुत ही ज्यादा अनिवार्य है |
Samagra Khasra eKYC Status MP Download : मध्यप्रदेश में राजस्व महाभियान के तहत अपने Samagra id Se Khasra Link करने का महाभियान चल रहा है उम्मीद है आपने अभी तक अपने खसरे को समग्र आईडी से लिंक कर लिया होंगा अब आपने Samagra id Se Khasra Link तो कर लिया है अब आप ये जानना चाहते है Samagra id Se Khasra Link हुआ है या नहीं हुआ है तो किस तरह से चैक कर सकते है इसकी पूरी प्रोसेस आपको इस अर्टिकल में देखने मिल जायेंगा इसलिए अर्टिकल में अंत तक बने रहे
Samagra Khasra eKYC Status MP Download
- Khasra eKYC करने के लिए आपको समग्र पोर्टल पर आना होता है
- अगर आपने अभी तक Samagra Khasra ekyc अभी तक नहीं की है तो इस लिंक पर क्लिक करके आप Samagra Khasra ekyc कर सकते हो
- Samagra Khasra ekyc का Status चैक करने के लिए आपको समग्र पोर्टल पर नहीं MPbhulekh Portal पर आना होंगा यहा से आप Samagra Khasra eKYC Status MP Download चैक कर सकते हो
- आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा
- यहा आने के बाद आपको यहा एक भू – अभिलेख का विकल्प देखने मिलेंगा
- यहा आपको क्लिक करना है आपको एक नया पैज देखने मिलेंगा
- कुछ इस प्रकार का पैज आपको देखने मिलेंगा
- यहा आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है तहसील , गाँव सेलेक्ट करना है
- यहा आप भू – स्वामी के नाम से भी सेलेक्ट कर सकते हो या आपके पास खसरा नंबर है तो यहा दर्ज करना है
- विवरण देखें पर क्लिक करना है
- यहा आपको कुछ प्रकार का विवरण देखने मिलेंगा
- यहा से आप अपना खसरा भी डाउनलोड कर सकते हो
- यहा आपको भूखंड से सम्बंधित जानकारी – (ख़तोनी) का विकल्प देखने मिलेंगा इस पर क्लिक करना है
- यहा आपको कुछ इस प्रकार का पैज देखने मिलेंगा
- यहा हमने जानकारी को हटा दिया है आपके खसरे में आपको देखने मिलेंगी
- यहा जो आपको ये Red Colour का Box देखने मिल रहा है यहा आपको अपनी समग्र आईडी देखने मिलती है
- अगर आपको यहा समग्र आईडी देखने नहीं मिलती तो मतलब आपकी Samagra id Se Khasra Link नहीं है
- यहा पर खाली है मतलब यह khasra ekyc नहीं हुए है
- अब ये अभी लिंक होंगा जब आप samagra id se khasra link की प्रोसेस करते हो
- इसके बाद जो भी आपकी पंचायत या नगर निगम लगता है वहा आपकी समग्र आईडी को वेरीफाई कराना होता है
- कुछ समय बाद आपकी samagra id se khasra link हो जाती है और भूखंड से सम्बंधित जानकारी – (ख़तोनी) में भी आपको समग्र आईडी देखने मिलती है
- तो कुछ इस तरह से आप चैक कर सकते हो samagra id se khasra link है या नहीं
Samagra Khasra eKYC Documents
- समग्र आईडी
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- खसरा पावती
- वोटर आईडी
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
Conclution : इस अर्टिकल में हमने आपको बताया है अगर आपने कर ली है तो किस प्रकार आप Status चैक कर सकते हो यहा हमने आपको स्टेप – बाय स्टेप प्रोसेस बताया है जिससे आप Samagra Khasra KYC Status चैक करने में कोई भी समस्या नहीं होंगी साथ ही साथ Samagra Khasra KYC Status चैक करने की लिंक भी आपको दी गयी है जिससे आप डेरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अधिकृत वेबसाईट से स्टेटस चैक कर सकते हो और Samagra id Se Khasra Link करने की भी लिंक आपको यहा मिल जायेंगी