Manasa mandi viral video: नमस्कार किशन साथियों एक बार फिर से आप सभी का हमारी वेबसाइट पर हार्दिक अभिनंदन करते हैं उम्मीद करते हैं कि आप सभी स्वस्थ और अच्छे होंगे किसान भाइयों आज मैं आपको मनासा मंडी के बारे में जानकारी देने वाला हूं इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पड़े क्योंकि मनासा मंडी में लहसुन नीलामी के दौरान किसान भाइयों ने व्यापारियों को दौड़ा-दौड़ा कर भगाया आखिर क्या है पूरा माजरा, आप इस जानकारी को पूरा पड़े |
यह भी जरूर पड़े-
अब सभी महिलाओं को मिलेगी फ्री में सिलाई मशीन
लहसुन नीलामी के दौरान किसानों का जोरदार हंगामा व्यापारियों को दौड़ा-दौड़ा कर भगाया वीडियो वायरल कृषि उपज मंडी में लहसुन के 3000 के भाव की बोली से मचा हड़काम किसानों के विरोध से लहसुन व्यापारी को भागना पड़ा नगर की कृषि उपज मंडी में बोली की शुरुआत में ही किसने भड़क उठे और किसानों को बहुत ही अत्यधिक गुस्सा आने लगा किसानों के विरोध को देखते हुए व्यापारियों को मौके से भागना पड़ा और वहां से फरार होना पड़ा |
दरअसल दोस्तों मनासा नीमच के एरिया में ही स्थित है मनासा मंडी अलग है और नीमच मंडी अलग है नीमच से मानसा की दूरी लगभग 25 किलोमीटर की है मानस ज्यादातर पिपलिया मंडी की साइड में आ जाता है और वही नीमच की बात कर रहे तो नीमच अलग दिशा में आ जाता है तो दोस्तों नीमच की मनसा कृषि उपज मंडी में लहसुन बेचने आए किसानों ने बोली के लिए अपने-अपने दिल लगा दिए जैसे ही लहसुन की बोली को ₹3000 से शुरू की जैसे ही कम भाव पर बोली लगी लहसुन लाइव किसान भड़क गई किसानों ने कम बोली को लेकर विरोध शुरू कर दिया किसानों के विरोध को देखते हुए ही लहसुन के व्यापारी को मौके से भागना पड़ा | Manasa mandi viral video
जानकारी के अनुसार बता देते हैं कि गुरुवार को सुबह जैसे ही मंडी शुरू हुई लहसुन की खरीदी करने वाले 13 व्यापारियों में से जो पंजीकृत थे उसे समय सिर्फ तीन व्यापारी ही लहसुन खरीदने के लिए कृषि उपज मंडी में पहुंचे थे वह लहसुन के ढेर पर जाकर बोली शुरू कर दी |
आत तीन हजार रुपए से शुरू कर दी जब की लहसन का भावबीस हजार से पच्चीस हजार तक व इससे भी उपर का भाव कृषि उपज मंडीयो में चल रहा है कृषि उपज मंडी में लहसुन की खरीदी करने वाले शेष व्यापारी के देरी से पहुंचने पर कुछ लसहन व्यापारियों ने उसका फायदा उठाने का प्रयास किया व लहसन की बोली ऐसी की शुरुआत तीन हजार रुपए से शुरू कर दी शुरु आत में ही किसानों ने बोली पर हंगामा खड़ा कर दिया। Manasa mandi viral video
किसानों के हंगामे को देखते ही लहसुन के व्यापारी को मौके से भागना पड़ा इस बीच कृषि उपज मंडी में कोई भी जवाबदार कर्मचारी व अधिकारी मौजूद नहीं था हंगामा बढ़ते देख पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थति को संभाला । वैसे कृषि उपज मंडी में किसानों व्यापारियों के बीच आये दिन उपज को लेकर विवाद होते रहते हैं।
परंतु गुरुवार को सुबह लहसुन की खरीदी करने वाले व्यापारियों ने किसानों के साथ छल कपट करने की कोशिश की है इसमें कृषि उपज मंडी के अधिकारियों की भी मिली भगत है वैसे यहां के अधिकारियों के भष्टाचार को लेकर भी अनेक बार सवाल खड़े हुए हैं जो आज भी चर्चा का विषय बना हुआ है खबर को शेयर करें। Manasa mandi viral video
Manasa mandi viral video