फिलहाल सोयाबीन में बड़ी तेजी-मंदी की सम्भावना नहीं।

At present, there is no possibility of major boom or recession in soybean.
At present, there is no possibility of major boom or recession in soybean.

At present, there is no possibility of major boom or recession in soybean: मध्य प्रदेश सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट कब बड़ेंगे सोयाबीन भाव सोयाबीन के भाव में पिछले सप्ताह प्लांटो की कमजोर मांग के चलते 50 से ₹100 औसतन प्रति क्विंटल कमजोरी देखने को मिली है। सोयाबीन भाव व सोयाबीन तेल में गिरावट का मुख्य कारण सोयाबीन के कमजोर मांग है। पिछले दो महीना में सोयाबीन की प्लांट में जबरदस्त मांग के चलते अच्छी खासी खरीदारी हुई। इसके अलावा सोयाबीन खल की एक्सपोर्ट मांग कर चलते खरीदारी में बढ़ोतरी देखने को मिली।

REPORT:BRAZIL में सोयाबीन की कटाई लगभग पूर्ण। ARRIVAL के प्रेशर से अमेरिकी बाजारों में दबाव। चीन की ओर से भविष्य के SOYA & SOYA DOC के सौदे सीमित बने हुए हैं। जिसके चलते चीनी वायदा में भी दबाव देखा जा रहा है। MALAYSIA में बारिश चल रही है जिसके चलते PALM OIL के STOCK में कमजोरी बनी रह सकती है। मलेशिया वायदा (KLCE) अधिक मंदी में जाने के सम्भावना नहीं हैं।

हर नीचे भाव पर समर्थन मिलता रहेगा। INDONESIA में FEBRUARY2024 में ELECTION होने वाले हैं। जिसको देखते पामोलिन तेल बीच-बीच में तेजी देता रहेगा। इन सब परिस्थितियों से भारत में खाने के तेल में एक सीमित तेजी-मंदी बनी रहेगी। AMERICA & BRAZIL में सोयाबीन के उत्पादन & भारत में सोयाबीन की ARRIVAL को देखते हुए आने वाले दिनों में सोयाबीन के भाव में बड़ी तेजी-मंदी की सम्भावना नहीं हैं।

Leave a Comment