रामगंज मंडी में आज धनिया 13600 रुपए बिका

रामगंज मंडी में आज धनिया 13600 रुपए बिका
रामगंज मंडी में आज धनिया 13600 रुपए बिका

Coriander sold for Rs 13600 in Ramganj market today : नमस्कार किसान भाइयों आज मैं आपको राजस्थान की रामगंज मंडी के बारे में जानकारी देने वाला हूं इस मंडी में आज धनिया ऊपर में 13000 रुपए बिका है इसके अलावा और भी धनिया क्या-क्या भाव बिका है चलिए जानते हैं इसके बारे में जानकारी |

यहां पर क्लिक करें

दोस्तों अगर आप राजस्थान में रहने वाले हो तो आप कमेंट करके जरूर बताना ताकि हमें भी पता चले कि हां आप राजस्थान के रहने वाले हो ताकि हमें आपको मंडी के भाव देने में थोड़ी मदद हो सके |

रामगंजमंडी 29 फरवरी 2024 धनिया नया आवके 7500 बोरी मार्केट 150 से 200 रु तेज धनिया पुराना आवके 700 बोरी मार्केट स्टेन्ड पोजिशन।

धनिया नया गिला नीचे में 5200 रु से 6400 रु कम घट वाले 6500 रु से 7200 रु बादामी सूखा 6500 रु से 7000 रु ईगल सूखा माल 7050 से 7600 रु स्कूटर ड्राई 7850 रु से 8400 रु रंगदार 8600 रु से ऊपर में 11500 रु बिका।

धनिया पुराना हल्का चालू 5500 से 5900 रु बदामी 5900 रु से 6250 रु ईगल 6350 रु से 6650 रु।

आवके धनिये की नये व पुराने की मिलाकर आज 8000 बोरी के आसपास ही बनी हुई रही बाजार नये धनिये में खुलते से 100 से 150 रु की तेजी के साथ खुले थे जो चालू ऑक्शन के दौरान 200 से 300 रु तक तेज दिखाई दिए |

यहां पर क्लिक करें

वही रंगदार क्वालिटि के मालो में बाजार 400 से 500 रु तेज खुले थे बाद में उससे भी अधिक तेजी पर बिकते दिखाई दिए ऊपर में बेस्ट रंगदार माल ऊपर में 11600 रु तक बिक गए बाजार नये धनिये में काफी उतार-चढ़ाव वाले रहे आवको की कमी व रंगदार मालो में कुछ नए लेवालो के बनने से बाजार काफी ज्यादा उठा-पटक वाले रहे।

पुराने माल की आवके वही पूर्व की भांति 700 बोरी के आसपास ही बनी रही व बाजार स्टेन्ड भावो पर बने रहे। लेवाली आज काफी जोरदार व पावरफुल बनी रही सूखे बदामी, ईगल, व स्कूटर, क्वालिटि में अच्छी व ठीकठाक तेजी दिखाई दी वही अच्छे रंगदार मालो में 500 से 700 रु की भड़कती तेजी दिखाई दी।

मौसम आज अच्छा खुला रहा व तेज धूप खिली रही। ऑल-ऑवर बाजार आज पुराने मालो में स्टेन्ड पोजिशन पर तथा नये गीले चालू तथा कम घट वाले मालो में 150 से 200 रु की तेजी व रंगदार क्वालिटि के मालो में आज भारी तथा असमान तेजी के साथ मजबूती पर बने हुए रहे।

नया नियम लागू हुआ

Leave a Comment