Cow And Buffalo Milk
Cow And Buffalo Milk : किसान भाइयों आज के टाइम पर जो किसान गांव में रहता है वह किसान गाय और भैंस जरूर पालता है, ऐसे में उस किसान को यह टेंशन रहती है कि मैं मेरी गाय को और भैंस को ऐसे क्या चीज खिलाओ जिससे उसका दूध काफी ज्यादा मात्रा में मुझे प्राप्त हो सके तो मैं आपको आज बताने वाला हूं कि अगर आप भी एक किसान हो और अगर आपके घर में गाय और भैंस है तो आप उसे यह वस्तु जरूर खिलाएं जिससे उसके दूध की क्षमता जरूर बढ़ने लगेगी । Cow And Buffalo Milk
यह भी जरूर पड़े –
गाय भैंस का दूध बढ़ाने के लिए क्या करें? (Gay Bhains Ka Dudh Badhane Ke Liye Kya Karen) : भारत देश में पशुपालन का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है । हमारे भारत में लगभग 70 से 75% आबादी पशुपालन पर निर्भर है । बात करें छोटे और सीमांत किसानों के पास फिलहाल कृषि भूमि की 30% जोत है, इसमें से 75% कृषक पशुपालन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं । इसी किसानों के पास कल पशुधन का 80% भाग मौजूद है । स्पष्ट यह है कि भारत देश का ज्यादातर पशुधन आर्थिक रूप से निर्बल वर्ग के पास है और यही लोग पशुपालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । Cow And Buffalo Milk
भारत देश में पशुधन की बात करे तो भारत में कुल 19.80 करोड़ गाय (cow) है, 11 करोड़ भैंस (buffalo) है, 14.50 करोड़ बकरी (goat) है, 7.50 करोड़ भेड़ (sheep) है, 1.30 करोड़ शूकर (pig) है और 69 करोड़ मुर्गी (poultry) का पालन किया जाता है। भारत देश में 120 मिलियन टन दूध उत्पादन होता है। और भारत दूध उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान है। यही कारन है की किसान कृषि क्षेत्र में 1% से 2% की वार्षिक वृद्धि दर प्राप्त कर रहे है। वही पशुपालन में किसान 5% से 6% की वार्षिक वृद्धि दर प्राप्त करा रहे है। Cow And Buffalo Milk
किसान भाई भारत में सबसे ज्यादा पशु मध्यप्रदेश में पाए जाते है। उसके बाद उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र का नम्बर आता है। सबसे ज्यादा भैसे उत्तरप्रदेश में पाई जाती है।
इस लिए किसान भाई पशुपालन व्यवसाय में ग्रामीण को रोजगार प्रदान करने के लिए और उनके सामाजिक और आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है की गाय और भैस का दूध बढ़ाने के लिए कोनसी वस्तु का इस्तेमाल करना होगा। इस लिए इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे। Cow And Buffalo Milk
दूध बढ़ाने के लिए गाय, भैंस को कौन सा चारा एवं अनाज खिलाए
किसान भाई 400 किलोग्राम वजन वाले पशु को पालने के लिए प्रति दिन 1.5 से 2 किलोग्राम दाना कड़वे भूसे के साथ खिलाना चाहिए। किसान भाई आपकी गाय 3 से 4 लीटर दूध देती है तो आपको 1 से 2 किलोग्राम अनाज के दाने देने चाहिए। Cow And Buffalo Milk
किसान भाई सूखी घास में पोषक तत्वों की मात्रा पुआल की तुलना में बहुत ज्यादा होती है। केवल सूखी घास देने से पशुओं के पालन पोषण के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति हो जाती है। लेकिन दूध उत्पादन के लिए आवश्यकता नुसार अनाज की आवश्यकता भी होती है। इस प्रकार 400 किलोग्राम वजन वाली और 10 किलोग्राम दूध देने वाली गाय और भैंस को प्रति दिन सूखी घास के साथ 4 से 5 किलोग्राम अनाज भी देना चाहिए। Cow And Buffalo Milk
गाय भैंस के लिए बरसीम, लोबिया और ल्यूसर्न चारा सबसे अच्छा है।
किसान भाई ऐसी गाय और भैंस जो प्रति दिन 5 से 7 लीटर दूध देती है उन्हें आवश्यक मात्रा में पैरा भूसा या कड़वी के साथ 30 से 35 किलो हरी बरसीम और लुरसन खिलाया जा सकता है। इसके बाद फिर अलग अनाज की कोई भी जरूरत नहीं रहेगी। सूखी घास आवश्यक मात्रा में उपलब्ध होने पर दूध उत्पादन के लिए हरी बरसीम, लूसर्न या लोबिया ही पशुओं को खिलानी चाहिए। इससे गाय और भैंस में दूध की क्षमता बढ़ जाती है।
किसान बंधु आपको बता देते हैं कि दलहनी चारे में कैल्शियम की मात्रा ज्यादा होने के कारण यह दूध उत्पादन को बनाए रखने में सहायक होता है, हरा चारा जैसे कि संकर ज्वार, एम.पी. चरी, मक्का, जई आदि फलीदार हरे चारे की तुलना में कम पौष्टिक होते हैं। यह पशुओं की निर्वाह आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं। लेकिन उत्पादन के लिए इन्हें दालों और अनाजों के साथ मिलाकर खिलाना चाहिए। इससे पशु तगड़ा बनता है और दूध की क्षमता बढ़ती है। Cow And Buffalo Milk
गाय और भैंस को विटामिन A भी है जरूरी
किसान भाई पशुपालन के सरीर में कई साडी प्रक्रियाओं के लिए विटामिन A की काफी ज्यादा जरुरत पड़ती है। विटामिन A की कमी से अंधापन हो जाता है, सरीर की चमड़ी सुख कर सख्त हो जाती है। पशु में विटामिन A की कमी से प्रजनन के दौरान तकलीफ पड़ती है।
पशु में विटामिन A की कमी दूर करने के लिए पका हुआ दलिया और गुड़ खिलाना चाहिए। साथ ही कुछ दिनों तक गेहूं का चापर, ज्वार, गेहूं का दलिया और मीठा तेल भी देना चाहिए। बच्चे के जन्म के कुछ दिन बाद से ही आहार कम मात्रा में देना शुरू कर देना चाहिए। इससे पशु में विटामिन A की कमी नहीं पड़ेगी।
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को गाय भैंस का दूध बढ़ाने के लिए क्या करें? (Gay Bhains Ka Dudh Badhane Ke Liye Kya Karen) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा। Cow And Buffalo Milk
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।