इस वर्ष 2021 से 2022 और 2022 से 2023 के दौरान के दौरान किसानों के फसलों के नुकसान होने के कारण मुआवजा राशि राज्य सरकार द्वारा दस्तावेज गलतियां के कारण के जारी नहीं की जा सकती अब इनके लिए83,13,46,875 रुपए की धनराशि जारी की गई किसानों को उनकी फसलों द्वारा प्राकृतिक नुकसान के कारण मुआवजा राशि जारी कर बड़ी ही राहत दी जा रही है इस साल भी ओलावृष्टि के कारण प्रदेशों के किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है
तो इन नुकसानों के कारण सरकार ने सर्वे कर बुधवार को 6 जिलों के किसानों को 28 करोड रुपए से ज्यादा की रकम जारी की इन जिलों में, चंदौली, कानपुर देहात, प्रयागराज, हमीरपुर, सहारनपुर जिले शामिल है जनवरी से फरवरी माह के दौरान ओलावृष्टि के कारण इन जी लोन के किसानों को उनकी फसलों के दौरान बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ जिस कारण से इन जिलों में फसल मुआवजा राशि जल्द ही प्रभाव से जारी की गई
यह भी पड़े
2021 से 2023 तक दोबारा सर्वे
2021 से 2023 के दौरान 2023 के दौरान किसानों को सरकार द्वारा फसल मुआवजा की राशि दी गई जिसमें कुछ किसानों को वह राशि नहीं मिल पाई उनकी कुछ गलती हो एवं तकनीकी के कारण से दोबारा सर्वे कराया गया और बच्चे हुए किसानों को राशि दी गई पिछले दो वर्ष से छूते हुए किसानों को 83 करोड रुपए से अधिक की राशि का भुगतान किया गया
किन कारण से किसानों को नहीं मिला मुआवजा
किसानों को खेती में होने वाले प्राकृतिक नुकसानों की भरपाई करने के लिए सरकार सर्वे करा कर मुआवजा राशि जारी करती है लेकिन बहुत ही बड़ी संख्या के कारण डाटा फीडिंग के कारण सूचना त्रुटि के कारण किसानों को राशि जारी नहीं हो पाई ऐसे में उनका दोबारा सत्यापन किया गया और इसके बाद मुआवजे की राशि जारी की गई उनकी गलती में बैंक खाता संख्या आधार संख्या और उनकी कई गलतियां शामिल हुई ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान सही उत्तर न होने के कारण कई बार किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिल पाई ऐसे में दोबारा उत्तर सही करने के बाद इन किसानों को रकम दी गई जिन जिलों में इन गलतियों के कारण किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया अब उन जिलों में दोबारा राशि देने की प्रक्रिया चल रही है