
dairy farm loan subsidy : dairy farm loan subsidy पशुपालन के लिए अब 12 लाख रुपए लोन मिलेगा। जिसमें 50 प्रतिशत सब्सिडी भी मिलेगी। पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया जाएगा। ताकि डेयरी उद्योग को गति मिल सके। साथ ही पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में काम करने वाले किसानों को स्वरोजगार मिलेगा। इसकी घोषणा कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा के दूसरे दीक्षांत समारोह में की। dairy farm loan subsidy
कृषि मंत्री ने योजना की घोषणा की है
उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में लोगों को रोजगार दिलाने के लिए यह योजना तैयार की गई है। इस योजना का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसका नोटिफिकेशन लगभग 20 दिनों में हो जाएगा। इस योजना की खास बात यह है कि योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को 66 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। जिसके नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएंगे। dairy farm loan subsidy
एस सी एस टी को अनुदान
dairy farm loan subsidy डेयरी व्यवसाय के क्षेत्र में काम करने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को 66 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। अधिकारियों की माने तो जल्द इस योजना को लेकर नोटिफिकेशन जारी होगा। dairy farm loan subsidy
यह होगी लोन की प्रक्रिया
सूत्रों के मुताबिक इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को बैंक में लोन के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद बैंक 12 लाख रुपए लोन देगी। जिससे हितग्राही को पशु खरीदी और डेयरी इकाई स्थापित करना होगा। फिर खरीदे गए पशुओं और डेयरी का बैंक सत्यापन करेगी। जिसकी रिपोर्ट बैंक पशुधन विकास विभाग को सौंपेंगी। जिसके आधार पर पशुधन विकास विभाग अनुदान की राशि बैंक को जारी करेगा। इसके बाद बैंक हितग्राही को अनुदान की राशि देगी।
चार केंद्रों की संबद्धता की मांग
कामधेनु विवि ने कृषि केंद्रों को कामधेनु विवि से संबद्ध कर संचालित करने का प्रस्ताव दिया है। मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया है। प्रदेश में खुलने वाले 7 कृषि केंद्रों में से 4 केंद्रों की संबद्धता कामधेनु विवि से किए जाने की मांग है। dairy farm loan subsidy
पहले भी चल रही थी योजना
यह योजना पहले भी चल रही थी। जिसके तहत पशु खरीदी और डेयरी ईकाई स्थापित करने के लिए 5 लाख रुपए लोन दिया जा रहा है। नई योजना के तहत यह राशि 12 लाख रुपए कर दी गई। 25 % मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई है। dairy farm loan subsidy
dairy farming loan,dairy farm,dairy farm loan scheme,dairy loan subsidy,dairy farm loan kaise le,dairy farm subsidy,dairy farming,dairy farm loan,dairy loan,dairy farm loan kaise apply kare,dairy farm business loan,how to get dairy farm loan,dairy farm business loan 2021,how to get dairy farm loan from nabard,dairy farming loan process,dairy farm business,nabard loan for dairy farming,dairy farming business,cow dairy loan,dairy farming subsidy