Garlic News: यह किसान बंदूक से कर रहा लहसुन के खेत की पहरेदारी,

Garlic News: यह किसान बंदूक से कर रहा लहसुन के खेत की पहरेदारी,
Garlic News: यह किसान बंदूक से कर रहा लहसुन के खेत की पहरेदारी,

Garlic News : नमस्कार साथियों आज मैं आपको ऐसे किसान के बारे में बताने वाला हूं जो अपने खेत की रखवाली बंदूक से कर रहा है साथ ही साथ इस किसान ने अपने लहसुन की रखवाली के लिए खेत में कैमरे भी लगवाए हैं आखिर यह मामला कहां का है और यह किस क्यों लहसुन की रखवाली अपनी बंदूक के सहारे कर रहा है चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में पूरी जानकारी |

यहां पर क्लिक करें

लेकिन किसान भाइयों आगे बढ़ने से पहले मैं आपको अभी तक आपने हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया हो तो व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन कर लेना क्योंकि हम अपने व्हाट्सएप ग्रुप में डेली आए दिन नई-नई मंडी भाव सरकारी योजना समाचार सभी अपनी व्हाट्सएप में साझा करते हैं |

बंदूक से कर रहे हैं किसान अपने खेत की रखवाली

दरअसल दोस्तों लहसुन की बढ़ती कीमतों के बीच में किसान को चोरी का डर सता रहा है | उज्जैन में किसान लहसुन के रखवाली बंदूक से कर रही हैं | खेतों में बंदूकधारी तैनात है | इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगवाई गई हैं जिसके जरिए अपने खेत की रखवाली हो रही है |

यह भी जरूर पड़े –

दोस्तों बंदूक से पहरेदारी हमने कीमती चीजों को ही अच्छी है लेकिन आज एमपी के उज्जैन में लहसुन की रखवाली बंदूक के सहारे में हो रही है 24 घंटे लहसुन पर नजर रखने के लिए किस ने खेत में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए हैं यह सब कुछ इसलिए हो रहा है क्योंकि दोस्तों लहसुन की कीमतों में आग लगी है आज की तारीख में लहसुन की बात करें तो लहसुन किसान भाइयों के लिए सोने से काम नहीं है मध्य प्रदेश के खुदरा बाजार में अच्छी क्वालिटी के लहसुन 300 से ₹400 प्रति किलो बिक रही है बढ़ती हुई कीमत की वजह से खेतों में लहसुन की चोरी भी हो रही है |

जिसकी वजह से किसानों के सामने फसल बचाने की चुनौती है चोरी के दर से किसानों ने बंदूक लेकर फसल की निगरानी शुरू कर दी है किसानों का मानना है की मौसम की वजह से लहसुन के फसल बर्बाद हुए हैं साथ ही उत्पादन भी करता है इसकी वजह से कीमतों में बढ़ोतरी हुई है कीमतों में बढ़ोतरी के कारण लहसुन की चोरी होने लग रही है देश भर में सुनने को आ रहा है कि कहीं ना कहीं लहसुन की चोरी हो रही है और ऐसे लोग भी है जो रातों-रात लहसुन का खेत साफ कर रहे हैं |

किसानों की हो रही कमाई

इस बार लहसुन की बढ़ी हुई कीमतों के कारण किसानों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। इन सब के बीच उन्हें लहसुन की सुरक्षा की चिंता सता रही है। इसी बात की चिंता लिए किसान अपनी फसल को बचाने के लिए जतन कर रहे हैं। इसके बाद कैमरे लगाकर अपनी फसल की निगरानी कर रहा है तो कोई हाथों में लाठी-बंदूक लिए भी अपनी फसल की रक्षा कर रहा है।

गौरतलब है कि लहसुन कभी कौड़ियों के भाव में भी बिकती थी। कीमत न मिलने पर एमपी में ही किसान नालों में फसल को फेंक देते थे। आज कई जगहों पर लहसुन की कीमत 500 रुपए किलो पार कर चुकी है। ऐसे में लहसुन की खेती करने वाले किसान बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।

यह भी जरूर पड़े –

उज्जैन के चिंतामन रोड़ स्थित ग्राम मंगरोला के किसान जीवन सिंह ठाकुर ने बताया कि मोबाइल पर हमने लहसुन की फसल चोरी होने की खबर देखी थी। इसके बाद हमें भी इस बात का डर था कि कहीं हमारी फसल भी चोरी ना हो जाए। हमने सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। वहीं, अन्य किसान अपनी फसलों की सुरक्षा हेतु हाथों में लाठी लिए खेतों में बैठे नजर आते हैं।

Leave a Comment