Gothda Mata ki Bhavishyvani: रतलाम जिले की मलेनी नदी के तट पर स्थित गोठड़ा गांव में महिषासुर मर्दिनी माता ने आज वार्षिक भविष्यवाणी की। गोठड़ा की माताजी ने भविष्यवाणी में कहा कि इस वर्ष राजा नहीं बदलेगा। माताजी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस वर्ष गर्मी का प्रकोप अधिक रहेगा। इसके अलावा लहसुन एवं अन्य फसलों के भाव से लेकर वर्षा एवं पूरे वर्ष मावठे कि क्या स्थिति रहेगी, इसको लेकर भी माताजी ने भविष्यवाणी की। लहसुन प्याज एवं अन्य फसलों के भाव से लेकर बारिश एवं वर्ष में मावठे की क्या स्थिति रहेगी, इसको लेकर माताजी ने क्या भविष्यवाणी की है, आईए जानते है..
प्रतिवर्ष रामनवमी को होती है भविष्यवाणी
Gothda Mata ki bhavishyvani प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रतलाम जिले के समीप स्थित गोठड़ा गांव में रामनवमी के अवसर पर मां महिषासुर मर्दिनी में नदी के तट पर स्थित मंदिर पर वार्षिक भविष्यवाणी की। पंडा जी के मुख से मां महिषासुर मर्दिनी की भविष्यवाणी की। इस भविष्यवाणी को सुनने के लिए आसपास के गांव से हजारों लोग एकत्रित होते हैं।
उज्जैन जिले की खाचरौद तहसील के गोठड़ा गांव में हर वर्ष मलेनी नदी के तट पर मां महिषासुर मर्दिनी की भविष्यवाणी का आयोजन होता है। मान्यता है कि माता के इष्ट प्राप्त पंडित जी के मुख से माता स्वयं भविष्यवाणी करती है। भविष्यवाणी खासकर खेती, बोवनी का मुहूर्त और फसलों के दाम से जुड़ी भविष्यवाणी की जाती है।
सालों से यह क्रम चल रहा है। Gothda Mata ki bhavishyvani भविष्यवाणी सुनने के लिए लोगों में गहरी आस्था रहती है और हजारों की संख्या में यहां पर आते है। केवल प्रदेश ही नहीं अन्य राजस्थान समेत अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में कृषक व श्रद्धालू आते है।
गोठड़ा माता जी की भविष्यवाणी का पूरा वीडियो यहां देखें
Gothda Mata ki bhavishyvani महिषासुर मर्दिनी के पंडा जी ने कहा कि इस साल पानी वैशाख में बहुत है। अग्नि का प्रकोप व गर्मी ज्यादा रहेगी। सात मावठा होगा। पहली बोवनी आषाढ़ से पूनम तक दूसरी बोवनी आधा आषाढ़ से रहेगी। देश का राजा नहीं बदलेगा। सोना में तेजी रहेगी। चांदी ठीक रहेगी। लहसुन के भाव में तेजी होगी।
लहसुन के भाव को लेकर यह की भविष्यवाणी
मलेनी नदी के तट पर महिषासुर मर्दिनी के मंदिर से खासकर कृषि और मौसम संबंधित भविष्यवाणी के साथ राजनीतिक उठापटक की भविष्यवाणीयां की जाती है। पंडा नागूलाल चौधरी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि सावन भादवा में बारिश अच्छी रहेगी। फागन में ओलावृष्टि, जेठ में हवा आंधी का प्रकोप रहेगा।
गेहूं, मेथी, चना के साथ प्याज और लहसुन के भाव में तो बहुत तेजी रहेगी। वैशाख से आषाढ़ में बीमारी का प्रकोप रहेगा। महावीर हवन (धर्म ध्यान) से शांति मिलेगी। लाल चीजों में तेजी रहेगी। दुर्घटनाएं बहुत होगी। कलयुग पुण्य से चल रहा है। बेटा बाप को मार रहा है। बहनों की इज्जत लूटी जा रही है। अंधकार चल रहा है। धर्म ध्यान करे। धान पानी की व्यवस्था रखे। Gothda Mata ki bhavishyvani
हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं भविष्यवाणी सुनने
Gothda Mata ki bhavishyvani गोठड़ा माताजी के नाम से गांव गोठड़ा रतलाम जिले के बड़ावदा से 8 किमी दूर उज्जैन जिले की खाचरौद तहसील में आता है। यह गांव गोठड़ा माताजी के नाम से जाना जाता है। यहां पर चैत्र नवरात्रि में महिषासुरी मर्दिनी माताजी मंदिर पर बड़ी संख्या में भक्त आते है।
इस वर्ष भी नवरात्री में यहां सप्त दिवसीय नौ चण्डी महायज्ञ पंडित कपिल पौराणिक के आचार्यत्व में रामनवमी पर संपन्न हुआ। माताजी के पंडा नागूलाल चौधरी ने तेज धूप में मलेनी तट से भविष्यवाणी की। इसे सुनने राजनीतिक दल व जनप्रतिनिधि भी आते है। उज्जैन बीजेपी सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया, आलोट विधायक चिंतामण मालवीय, खाचरौद विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे। Gothda Mata ki bhavishyvani