Latest Agricultural News: खेत में गेहूं की पूरी कटाई होने के बाद करें, टॉप 4 सब्जियों की बेहतरीन खेती, होगी सबसे ज्यादा कमाई

Latest Agricultural News
Latest Agricultural News

Latest Agricultural News: दोस्तों अप्रैल के महीने में गेहूं की कटाई का काम शुरू हो जाता है गेहूं की कटाई के बाद खेत खाली हो जाते हैं ऐसे में किसान बी के दो तीन महीने में गर्मी के समय में सब्जियों की खेती करके बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा लेता है अप्रैल महीने में अनेक सब्जियों की खेती की जा सकती है तथा सब्जी मंदिरों में बेचकर बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमाए जा सकता है इस समय किस सब्जियों की जायद किस्म की बुवाई करके उसे बेटर कमाई कर सकता है तो किसान भाइयों सब्जियों की फसल की खास बात तो यह है कि यह बहुत ही कम समय में तैयार हो जाते हैं से किस आगे की खरीफ की फसल की बुवाई में समय पर कर सकता है Latest Agricultural News

भिंडी की खेती (Okra Cultivation) :

गेहूं की कटाई करने के बाद किसान भाई  ए-4 परबनी क्रांति अर्का अनामिका आदि किस्म की सीधी बुवाई कर सकते हैं, यह कम अवधि की फसल है। जो बुवाई के 15 दिन बाद ही फल देना शुरू भी कर देती है। भिंडी की पहली थोड़ा 45 दिन बाद ही की जा सकती है। गर्मी के दिनों में इसकी औसत पैदावार 10 टन तक भी प्राप्त भी जा सकती है। यदि भिंडी की बात करें, तो भिंडी की फसल से। किसान एक एकड़ में भिंडी की खेती करके 3 लाख से भी अधिक रुपए कमा सकता है। Latest Agricultural News

लौकी की खेती (Gourd Cultivation)

ग्रीष्म काल में फसल के रूप में किसान भाई लौकी की खेती भी कर सकते हैं। इस समय लौकी की खेती करने से। पूसा नवीन और पूसा संदेश किस्म की बुवाई भी की जाती है। यह दोनों लौकी की किस्म में अच्छी पैदावार देती है। ऐसे में किसान भाई इनकी खेती करके। बहुत पैसे कमा सकता है लौकी की पूजा नवीन किम को भारत द्वारा कृषि अनुसंधान संस्थान। द्वारा भी विकसित किया गया है। लौकी की खेती दोनों सीजन में भी की जा सकती है इसके फल पीस 40 सेमी लंबे और सीधे-सीधे होते हैं यदि किसान एक एकड़ में लौकी की खेती कर सकता है तो उसे दो महीने में 70 से 90 क्विंटल पैदावार हो सकती है. इसे बेचकर किसान करीब 1 लाख से भी अधिक रुपए कमा सकता है. Latest Agricultural News

खीरा की खेती (Cucumber Cultivation)

ग्रीष्म काल में किसान भाई खीर की पूसा उदय किस्म की बुवाई करके इसे बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं यह किस्मत आई ए. ए, आर ए द्वारा तैयार की जा सकती है। यह किस में 50 से 55 दिनों में पकड़ तैयार भी हो जाती है इसकी औसत तथा पैदावार 555 प्रिंटर प्रति एकड़ तक भी होती है यदि किसान एक एकड़ में खरे की खेती करता है तो उसे प्रति एकड़ ₹50000 की कमाई आसानी से हो सकती है.Latest Agricultural News

यहां पर क्लिक करके जान लीजिए 

तुरई/तोरई की खेती (Ridge gourd/ Ridge gourd cultivation)

गर्मी के दिनों में किसान भाई पूरा या तोर की खेती करके भी बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकता है इस सब्जी की मांग की बाजार में बहुत ही ज्यादा रहती है किस्म की बुवाई किस इस माह में भी कर सकता है यह किम आई ए ए आर ए द्वारा विकसित की जा रही है इस किस्म के फल मध्यम आकार के होते हैं इसके फल नरम तथा रंग में बहुत ही गहरी तथा हरे होते हैं कल तथा सैलरी रंग की धारियां भी होती है तापमान के प्रतिरोध भी होती है या फसल बुवाई के 45 से 50 दिन के बाद इसकी कतई भी हो जाती है यदि आप एक एकड़ में तुरई की खेती करना चाहते हैं तो इससे आप प्रतिवर्ष 50000 रुपए से लेकर ₹100000 तक की कमाई भी कर सकते हैं

मूली की खेती (Radish cultivation)

गर्मी के दिनों में किसान भाई बोली की पूजा की किस्म की विधि बुवाई करते हैं और किसान भाइयों को इससे बहुत ही अच्छा लाभ मिलता है मूल्य की यह किस्मत खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होती है यह बहुत ही कम समय में तैयार होती है इसके पत्ते एक समान रूप से हारे और बिना कटे हुए भी होते हैं मूली के पत्तों की सब्जी बनाकर भी खाई जाती है मूली की फसल की बुवाई की बेटी से 40 दिन बाद यह फसल तुडवा जाती है यदि एक एकड़ में मूल्य की बुवाई की जाए तो 100 क्विंटल तक उपज प्राप्त होता है मूली का बाजार भाव कम से कम 10 से ₹15 किलो भी हो सकता है यदि एक एकड़ में इसकी खेती करके एक से डेढ़ लाख रुपए तक भी कमाया जा सकता है

Leave a Comment