LPG Cylinder Price 2024
LPG Cylinder Price 2024 : आज के टाइम पर हर घर में गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाता है । अगर घर में गैस सिलेंडर ना हो तो फिर रसोई घर किसी काम का नहीं होता है । गैस सिलेंडर का उपयोग रसोई घर के साथ-साथ शादी में रसोई बनाने के लिए भी किया जाता है ऐसे में लोगों को चिंता रहती है कि गैस सिलेंडर की कॉपी महंगा है लेकिन अभी फिलहाल चुनाव से पहले गैस सिलेंडर में कुछ बदलाव किए गए हैं जिसकी संपूर्ण जानकारी में आपको इस आर्टिकल में देने जा रहा हूं कि गैस सिलेंडर का कितना रुपया मध्य प्रदेश में सस्ता हुआ है चलिए जानते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े ।
आज का ताजा मंडी भाव देखने के लिए
साथियों फिर से कम हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम चुनाव से पहले सरकार ने दिया लोगों को बड़ी राहत हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ाया जाता था आज से नए वर्ष के अप्रैल का महीना शुरू हो गया है महीने के तीसरी दिन ही सरकार ने आम जनता को राहत खबर दी है कमर्शियल सिलेंडर कीमतों में ₹32 रुपए ही सस्ता हुआ है वैसे तो सभी राज्यों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में अलग-अलग गिरावट आई है और मध्य प्रदेश की जनता को इसके देखकर काफी राहत भी मिली है मध्य प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली उड़ीसा राजस्थान में भी काफी गिरावट देखने को मिली है तो चलिए मध्य प्रदेश में अभी फिलहाल गैस सिलेंडर का प्राइस क्या है और आगे आने वाले टाइम में क्या रहेगा ।
हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई प्रभाव नहीं पड़ा यह केवल कमर्शियल सिलेंडर में बदलाव हुई है। इससे पहले सरकार ने महिला दिवस पर गैस सिलेंडर के दाम आधा कर महिलाओं को यह तोहफा दिया था।
विभिन्न राज्यों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में अलग- अलग कमी आई
दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम : दिल्ली में पहले एलपीजी सिलेंडर के दाम 1795 रु. था पर अब दाम में कमी आने से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1764.50 रु में मिलेगी। यानी पूरे 30.50 रु की राहत मिली है।
मुम्बई और चेन्नई में भी गैस सिलेंडर के दामों में हुई कटौती केवल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी आई है। घरेलू सिलेंडर में अभी तक कोई राहत नहीं मिला। मुम्बई और चेन्नई में भी ज्यादा राहत नहीं मिली वहां भी 30.50 रु की किमत में गिरावट देखने को मिली है। वही लखनऊ, कोलकाता के रेट में भी कमी।
गरीबों के लिए कमाल की है ये योजना, मात्र 20 रुपये से पाएं 2 लाख,
उत्तर प्रदेश के विभिन्न राज्यों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ है लेकिन घरेलू सिलेंडर अभी भी 815.5 रुपये ही है वही लखनऊ में 840.5 रु ही घरेलू सिलेंडर के दाम है वही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1877.5 हो गया है। इसी प्रकार कोलकाता में इसके दाम घट कर 1879.00 रुपये हो गया है।
राजस्थान, जयपुर, मध्य प्रदेश राज्यों के एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता
राजस्थान में घरेलू सिलेंडर 805 रुपये है तो वही कमर्शियल सिलेंडर सस्ता होकर 1786.50 का हो गया। यही हाल जयपुर मध्यप्रदेश जैसे सभी राज्यों का है मध्यप्रदेश में एलपीजी सिलेंडर की किमत 827 रुपये है हालांकि सभी जिलों में इसकी कीमत अलग-अलग है जैसे डिंडौरी में घरेलू सिलेंडर 826 रु. व कमर्शियल 2010.00 रु., जबलपुर में (809 रु.घरेलू, 1983.00 रु.कमर्शियल) इसी प्रकार भोपाल में ( घरेलू 808.50 कमर्शियल 1772.50 रु.) सिलेंडर में छुट दी गई है।
छ: महीने में दूसरी बार यह कमी देखने को मिली है लोकसभा चुनावों के बीच यह बड़ी राहत सरकार को दिला सकती है फायदा हालांकि महँगाई में हमें कुछ खास कमी देखने को नहीं मिली है वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार समाज के निम्न-आय वर्ग को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में काफी राहत प्रदान कर रही है।
फिलहाल भारत में अधिकांश लोगों तक रसोई गैस आसानी से उपलब्ध हो रही है। जिससे निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों को बहुत लाभ हुआ तथा सब्सिडी की सुविधा भी प्रदान की जा रही है जो ग्राहक के बैंक खाते में भेजदी जाएगी।