Madhya Pradesh mausam news: बारिश को लेकर मौसम की जानकारी डिजिटल दरबार द्वारा भारी बारिश की चेतावनी

Madhya Pradesh mausam news
Madhya Pradesh mausam news

Madhya Pradesh mausam news: बारिश को लेकर मौसम की जानकारी डिजिटल दरबार द्वारा भारी बारिश की चेतावनी : नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर नीमच, मंदसौर रतलाम, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर के साथ उत्तरी और चंबल संभाग के जिलों में भी बौछारें पड़ने की आशंका है।

यहां पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का समय बदल चुका है बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी के कारण सोमवार को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा बैतूल समेत कई जिलों में वर्षा के साथ ओले भी गिरे. छिंदवाड़ा में तो मानसून की तरह झमाझम बारिश भी हुई लगभग लगभग 2 घंटे में एक इंच वर्ष दर्ज की गई |

मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश होने की है संभावना

कृषक साथियों जय श्री राम आज पूर्वी जिलों के साथ खंडवा खरगोन उज्जैन शाजापुर भोपाल के कई क्षेत्रों में खतरनाक बारिश और ओलावृष्टि से किसान साथियों की फसलों को जो नुकसान हुआ वो मन को विचलित करने वाला था। अपने कृषक मित्र ग्रुप में आप लोगो के जो वीडियो आए उसे देखकर मन सिहर उठा, पर प्रकृति के आगे सब बेबस है। हालाकि अब ये बारिश 27 फरवरी की रात्रि से विदा ले लेगी। आगामी दिनों के पूर्वानुमान पर बात की जाए तो अब चिंता मध्यप्रदेश के पश्चिमी, दक्षिणी, उत्तरी जिलों के किसानों के सर पर दिखने वाली है क्योंकि 1 मार्च को खंडवा खरगोन धार झाबुआ नीमच मंदसौर रतलाम इंदौर उज्जैन देवास शाजापुर के साथ उत्तरी कई जिलों में जोरदार बारिश होने वाली है।

आखिर कैसे

Madhya Pradesh mausam news

ये बारिश 1 मार्च को होगी तथा 2 मार्च में आधी पूर्वी जिलों तथा आधी उत्तरी जिलों की तरफ चली जायेगी। तेज हवा चलने एवं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की घटनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। बाबा महांकाल से मैं प्रार्थना करता हूं की मेरा आज का ये विश्लेषण गलत साबित हो जाए, क्योंकि किसान द्वारा अपने खून पसीने से सींची हुई फसल कटने के लिए तैयार है ऐसे में बेमौसम बारिश से कई महीनो की मेहनत चंद मिनट में मिट्टी में मिल जायेगी।

साथियों अब कई मित्र कॉल और मेसेज करेगे की हमारे गांव में बारिश होगी की नही तो समझने वाली बात ये है की हर जिले का क्षेत्रफल बहुत बड़ा होता है ऐसे में आपके जिले नाम का वर्णन अगर मौसम पूर्वानुमान की पोस्ट में आया है तो समझिए उस जिले के कई गांव प्रभावित होंगे। हर गांव का सटीक पूर्वानुमान मानचित्र में देखकर लगाना असंभव है । आगे अगर कुछ बदलाव आता है तो इसकी सूचना आपको दे दी जाएगी।

अधिकांश इलाकों में पड़ेंगी पानी की बौछारें

किसानों के अनुसार बारिश और ओला के कारण फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ जिसकी वजह से किसान भाई बहुत ही ज्यादा चिंता में हो चुके हैं मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में अल्लो के साथ-साथ बारिश हुई औरों के कारण गेहूं सरसों और चना फसल पर बहुत ज्यादा असर पड़ा आज दमोह के साथ सट्टा आदि जिलों में भी बारिश हुई है और आशंका जताई जा रही है कि नीमच मंदसौर जावरा रतलाम इन जिलों में भी बारिश हो सकती है तो आईए जानते हैं क्या इन जिलों में बारिश होने की संभावना है |

सरकारी नौकरी भी फेल इस खास फसल की खेती के आगे

दोस्तों बता देते हैं कि बैतूल में अल्लो की चादर -बीच जाने से चारों तरफ कश्मीर जैसा दृश्य नजर आ रहा है बरेठा घाट क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि होने के कारण चारों ओर ऑल दिख रहे हैं शिवानी और मंडल में भी वर्ष काफी तेज हुई है वहीं अगर भोपाल की बात करें तो भोपाल और नर्मदा पूर्व समिति के जिलों में बादल छा रहे हैं जिसमें दिन-ब-दिन तापमान 1 डिग्री सेल्सियस से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल रही है |

दोस्तों मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा विभाग ने मंगलवार के लिए भी वर्षा को ऑल की अलर्ट जारी किया था नर्मदा पुरम जबलपुर भोपाल शहडोल सागर ग्वालियर चंबल रीवा संभाग के जिलों में भी पानी के बौछारें पढ़ने की आशंका है |

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आने का सिलसिला शुरू होने से मंगलवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में भी वर्षा और ओले गिरने के आसार हैं। हालांकि इस दौरान इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में सिर्फ बादल बने रह सकते हैं।

दमोह जिले के नरसिंहगढ़ और कुंडलपुर में सोमवार शाम को करीब 15 मिनट तक तेज वर्षा हुई, जिससे मौसम में ठंडक आ गई। वहीं, छिंदवाड़ा में करीब आधा घंटे तक तेज आंधी के साथ झमाझम वर्षा हुई। शहर के परासिया रोड और फव्वारा चौक में चने के आकार के ओले भी गिरे। एसपी आफिस के पास बिजली का तार टूट गया तो बैतूल रोड पर निजी स्कूल के पास बिजली का पोल सड़क पर गिर गया। इसके कारण यातायात प्रभावित हुआ।

MP Weather News: इन जिलों में ऐसा रहा मौसम

छिंदवाड़ा : सोमवार शाम को अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ तेज वर्षा होने लगी। ओले भी गिरे। करीब आधे घंटे तक मानसून की तरह वर्षा हुई।

बैतूल : शाहपुर इलाके के घने वन क्षेत्र बरेठा घाट में जमकर ओले गिरे। इससे नेशनल हाइवे पर बर्फ की चादर बिछ गई।

सीहोर : सीहोर जिले के मौसम में बदला है। यहां बादल छाए हुए हैं। सर्द हवाएं चलने से दिन में भी ठंडक घुल गई है।

विदिशा: पल-पल बदल रहे मौसम से किसानों की चिंता बढ़ गई हैं। बादल छा जाने से किसान खेतों में खड़ी पकी गेहूं व चने की फसल की कटाई में जुट गए हैं।

Madhya Pradesh mausam news

madhya pradesh news,madhya pradesh,madhya pradesh weather news,madhya pradesh rain news today,madhya pradesh weather,madhya pradesh weather report,weather alert for madhya pradesh,weather in madhya pradesh,mp weather news,heavy rain in madhya pradesh,madhya pradesh weather update,latest news,madhya pradesh monsoon news,madhya pradesh rainfall,madhya pradesh today news,breaking news,madhya pradesh weather forecast,today news,madhya pradesh videos

Leave a Comment