MahaLaxmi Yojna 2004: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एमपी में चुनावी बिगुल बज गया है. CM मोहन ने सागर में भाई दूज त्योहार के बहाने बहनों से संवाद किया. सीएम ने BJP सरकार को महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करने वाली सरकार बताया ।

सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया. सीएम यादव ने कहा, ‘कांग्रेस वाले कहते थे कि लाड़ली लक्ष्मी योजना केवल चुनाव तक रहेगी, बाद में बंद हो जाएगी. पैसे नहीं हैं, इतने पैसे कहां से लाओगो? हमने तब भी कहा था और आज भी कह रहे हैं कि झूठ बोलना भाजपा वालों की पहचान नहीं है. लाड़ली लक्ष्मी योजना न तब बंद हुई, न आज बंद हुई, न अगले चुनाव तक बंद होगी. बहनों के लिए सभी योजनाएं जारी रहेंगी ।
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमारे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के सशक्तीकरण का बीड़ा उठाया और लाड़ली बहना योजना शुरू की. यह योजना न आज बंद हुई और न कल बंद होगी, यह हमेशा चलती रहेगी. डॉ. यादव ने कहा कि हम भाजपा के लोग मन के किसी भाव को सभी के सामने तभी लाते हैं, जब उसका कोई आधार है. हमने सोच-विचार के बाद योजनाएं लागू की हैं और बहनों के सशक्तीकरण की कोई भी योजना प्रदेश में बंद नहीं होगी ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में जहां-जहां भगवान राम और कृष्ण ने अपने चरण रखे, उन स्थानों को तीर्थ बनाया जाएगा। यह काम हमारी सरकार करेगी.’ उन्होंने कहा कि हम जिन देवी-देवताओं को मानते हैं, जिनसे हमारी पहचान है, अंग्रेजों ने सबसे पहले हमारे उन्हीं देवी-देवताओं भगवान राम, कृष्ण तथा महापुरुषों महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी, कबीर दास जी, तुलसीदास जी आदि को विस्मृत करने का षड्यंत्र रचा ।
Ladli Behana Yojana 2024: 1 मई 2024 से लाडली बहन को मिलेंगे 3 हजार रूपये
उन्हें पाठ्यक्रमों में शामिल नहीं किया गया, वो हमें नास्तिक बनाने लगे. उन्होंने सोचा कि जब हिन्दुस्तान की पहचान ही नहीं रहेगी, तो हिदुस्तान कहां बचेगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस शिक्षा नीति को बदलकर नई शिक्षा नीति लागू की है, जिसमें हमारे देवी देवताओं और महापुरुषों को उचित स्थान दिया गया है. डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमारी सरकार जहां-जहां भी भगवान श्री राम और श्रीकृष्ण के कदम पड़े हैं, उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित करेगी ।
यह भी जरूर पड़े.
इस योजना के तहत सभी महिला को मिलेंगे हर महीने ₹20000.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दुनिया के लिए भारत और भारत की संस्कृति यह एक बहुत बड़ा रहस्य है, आश्चर्य है. दुनिया के अन्य देशों में देश से जुड़े हुए सारी व्यवस्था पुरुषों पर ही आधारित है लेकिन भारत की संस्कृति मातृ सत्तात्मक है. मां भगवान का साक्षात स्वरूप है, श्रद्धा और आस्था की मूर्ति है. भगवान को हमने देखा नहीं, लेकिन मां को देख लो तो भगवान के दर्शन अपने-आप हो जाते हैं ।
हम भारत के लोग समूची पृथ्वी को मां के रूप में देखते हैं. जिस तरह मां हमें जन्म देती है, हमें रिश्तों से जोड़ती है, उसी तरह बहनों से हमें दुलार मिलता है. हमारे माथे पर बहनों का लगाया तिलक और हाथों में बांधा जाने वाला धागा हमारी शक्ति का आधार बनता है. यह हमें दुनिया की किसी भी ताकत से लड़ने का साहस और पराक्रम देता है तथा हमारे सिर को किसी के आगे झुकने नहीं देता. इसलिए भाई-दूज पर सभी बहनों को प्रणाम करता हूं. इस मौके पर मंत्री गोविंद राजपूत और सागर लोकसभा की प्रत्याशी लता वानखेड़े ने भी संबोधित किया ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को सागर लोकसभा के सुरखी विधानसभा में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में शामिल होकर बहनों से संवाद किया. यहां बहनों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधा. तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने बहनों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक गण शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया और वीरेंद्र लोधी सहित अनेक जनप्रतिनिधि मोजूद रहे ।
Ladli Behana Aawas Yojana 2024: अगले तीन दिनों में मिल जाएगा लाडली बहन आवास योजना की पहली किस्त का पैसा