MP Letest News: मध्य प्रदेश में आंधी के दौरान पतंग की तरह उड़े घरों के टिन शेड, लोहे का एंगल लगने की वजह से हुआ बाइक सवार घायल, देखिए पूरा Video

MP Letest News: नमस्कार साथियों फिलहाल अभी 9 अप्रैल 10 अप्रैल और 11 अप्रैल को मध्य प्रदेश में बादल छा रहे हैं और बारिश होने की बहुत ज्यादा संभावना जताई जा रही है। ऐसे में मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने से मौसम बदल गया है। अचानक तेज हवा चलने से लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही घरो और होटल पर लगी टिन शेड की लोहे की चादर हवा में उड़ने लगी, जिसकी वजह से काफी लोग उसे इधर-उधर भागने लगे

MP Letest News
MP Letest News

मध्य प्रदेश के अंदर मौसम का मिजाज काफी ज्यादा बदल चुका है और ओले गिरने के साथ बारिश का दौड़ ल लगातार जारी है, मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवा चली, प्रदेश के खरगोन में इंदौर स्टेट हाईवे पर तेज हवा आंधी का तूफान देखने को मिला और वहीं पर अचानक टिन शेडे पतंग की तरह उड़ गई, इस दौरान एक हादसा भी हुआ, जिसके बारे में हम आपको नीचे जानकारी दे रहे है अतः आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े और इस वीडियो को जरूर देखिए।

दरअसल हुआ यह, की रास्ते से गुजर रहा एक बाइक सवा लोहे की एंगल की चपेट में आ गया और वही के वहीं घायल भी हो गया यह घटना खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़वाह थाना क्षेत्र के बीच इंदौर स्टेट हाईवे पर धूल पर हुई 

अचानक से तेज आंधी चलने से लोग कुछ समझ पाते हैं, इससे पहले ही घरो और होटल पर लगी टिन शेड के लोहे की चादर, तेज हवा उड़ने लगी। जैसे हवा में पतंग उड़ रही हो, रास्ते से गुजर रहे लोग आंधी दौरान रुक गए, वहीं एक बाइक सवाल वही की एंगल की चपेट में आ गया और घायल भी हो गया। आंधी के दौरान अन्य लोगों को भी मामूली चोटे आई, लोगों का कहना है, कि अगर उड़ते हुए जाते तो कहीं-कहीं लोगों की गर्दन भी कट जाती है, इतनी खतरनाक हवा और तूफान चल रहा था।

MP Weather Update 2024 : इन जिलों में चलेगी आंधी, होगी बारिश, जानलेवा मौसम कब तक रहेगा असरदार, जानिए

भोपाल की बात करें तो आज, यानी की 11 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 21° सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38° सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसी के साथ आज भोपाल में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे, इसी के साथ भोपाल में आज धूल भरी आंधी भी चल सकती है। 12 अप्रैल की बात करें तो भोपाल में न्यूनतम तापमान।

नीचे से देखें पूरा वीडियो 

Chanakya Niti: आमिर भाभियों को ऐसे पटाए, यह भाभियाँ आपको एक झटके में कर देगी खुश

Scroll to Top