MP WEATHER: मध्य प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से गिरा फिर से तापमान इन जिलों में फिर से होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी।

MP WEATHER: मध्य प्रदेश में अप्रैल महीने की हर दिन मौसम बिगड़ने की गुंजाइश बढ़ती जा रही है। मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ, साथ ओले गिरने की। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। कहां-कहां तेज बारिश होगी और कहां-कहां तेज हवाएं चलेंगी इसके बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

MP WEATHER
MP WEATHER

अप्रैल माह में प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बीते एक सप्ताह से मौसम में बदलाव के चलते बारिश और ओलावृष्टि से पारा गिरता जा रहा है. इसके चलते अप्रैल माह में जहां गर्मी होती है. वहां ठंडक बढ़ रही है. हालांकि दोपहर में सूर्य के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं और कहीं-कहीं पर पारा 36 से 38 डिग्री तक जा रहा है. मौसम विभाग ने रविवार को भी कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए ओले गिरने की भी संभावना जताई है.

मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से ओले-बारिश का मौसम बना हुआ है. इससे बीते 7 अप्रैल से ही प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है.

यहां आज ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पन्ना और पांढुर्णा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां ओले भी गिर सकते हैं. इसी प्रकार नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल और सीहोर में हल्की बारिश हो सकती है. सागर, मैहर, कटनी, नरसिंहपुर, उमरिया, अनूपपुर, सतना, जबलपुर और डिंडोरी में 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

Top Wheat Varieties: इस साल गेहूं की इन किस्म ने दी सबसे ज्यादा पैदावार, जानिए क्या है इनकी असली खासियत।

इन जिलों में हुई तेज बारिश
मौसम में बदलाव का असर शनिवार को भी देखा गया. राजधानी भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इटारसी समेत कई जगहों पर तेज बारिश हुई. कई जगहों पर ओले भी गिरे. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश के साथ ही तेज गति से हवाएं भी चलीं.

तापमान में गिरवट
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दोपहर में जरूर तापमान तेजी से बढ़ता है, लेकिन सुबह और शाम को बादल छाने व हवाएं चलने से ठंड का अहसास होने लगता है.

इस साल सामान्य बारिश
मौसम विज्ञानियों ने संभावना जताई है कि इस साल मानसून आने पर जून से सितंबर तक मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में एडिक्वेट रेनफॉल यानि सामान्य बारिश होने की संभावना है. इस साल अल नीनो तेजी से ला नीना में बदल रहा है, जिससे मानसून अच्छा हो सकता है. हालांकि अल नीनो के शेष प्रभावों के कारण मानसून सीजन की शुरुआत खराब होने का खतरा हो सकता है.

Thresher machine subsidy: भारत सरकार दे रही है थ्रेसर मशीन पर ₹100000 की सब्सिडी, यहां क्लिक करके जाने संपूर्ण डिटेल और यंत्रों की जानकारी

Scroll to Top