इमरान अली नामक लड़के ने नायरा पंप पर ₹200 का पेट्रोल भरवारा तो, मिली 10 लाख रुपए की कार…..!
Neemuch Letest News: नीमच के समीप भरभड़िया फंटे के पास नायरा कंपनी के गग्रानी एनरजी पेट्रोल पंप पर इमरान अली नामक लड़के ने ₹200 का पेट्रोल भरवारा और वह लड़का वेन्यू कार का मालिक बन गया, तो आईए जानते हैं….
दरअसल मामला क्या है कैसे उसने ₹200 का पेट्रोल भरवारा और किस तरह से वह 10 लाख रुपए की गाड़ी का मालिक बन गया, चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी अतः आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े अतः आप मंडी भाव के बारे में संपूर्ण जानकारी जानना हो तो इस आर्टिकल को पूरा पड़े और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जरूर जुड़े ।
लड़के ने भरवाया, 200 का पेट्रोल
जिस व्यक्ति की हम बात कर रहे हैं दरअसल वह व्यक्ति निंबाड़ा के रहने वाले हैं उनका नाम इमरान अली है इमरान अली ने सोचा भी नहीं था कि वह ₹10 लाख की वेन्यू कर का मालिक बन जाएगा नीमच और निंबाड़ा आने जाने के दौरान इमरान अली ने बाईपास पर भरभड़िया फंटे के पास नायरा कंपनी के गग्रानी एनरजी पेट्रोल पंप से ₹200 का पेट्रोल भरवारा और लकी ड्रा की स्कीम में हिस्सा भी लिया,
इमरान अली पेट्रोल भरवाने के बाद और लकी ड्रा में हिस्सा लेने के बाद वह यह बात भूल गए थे, कि उन्होंने लकी DRA मैं हिस्सा लिया है, एक दिन उसके नायरा कंपनी के तरफ से कॉल आता है कि आप 10 लाख रुपए की गाड़ी के मालिक बन चुके हो तो इमरान अली को बिल्कुल भी विश्वास नहीं हुआ और एकदम से चौंक गए |
खुद पर नहीं हुआ यकीन
फिर नायरा कंपनी के पेट्रोल पंप वालों ने इमरानअली को पेट्रोल पंप पर बुलवाकर पूरी जानकारी दी और उन्होंने सारी बात समझे फिर जाकर यकीन हुआ कि वह 10 लाख रुपए की वेन्यू कर के मालिक बन गए है ।
फिर कंपनी वालों ने इमरान अली को गाड़ी की चाबी शॉपिं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, चाबी को हाथ में आने के बाद और गाड़ी को सोपने के बाद फिर उनको विश्वास हुआ कि हां सही में वह गाड़ी जीत चुके हैं, और वह गाड़ी के मालिक बन चुके हैं अवसर पर नायरा कंपनी के अधिकारियों कंपनी बलदेव शर्मा, ओमप्रकाश मंत्री सुरेंद्र केलेवर, नीमच के समाजसेविक वरिष्ठ गण वहां पर उपस्थित रहे ।