बारिश के मौसम में कौन सी सब्जियां उगाएं (Barish Ke Mausam Me Konsi Sabji Lagaye) : बारिश का मौसम शुरू हो गया है और धरती पर बारिश की बूंदे भी टपकने लगी है ऐसे में कई लोग घर पर ही तरह तरह की सब्जियां लगते है और हर दिन ताजी सब्जी का स्वाद लेते है। और जुलाई महीना और अगस्त महीना विविध सब्जयों की खेती के लिए सब से सही माना जाता है।
कई लोग को गार्डन का शौक होता है यह विविध सब्जयों और फूलो के पौधे गार्डन में लगते है। आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की बारिश के मौसम में कौन सी सब्जियां उगाएं (Barish Ke Mausam Me Konsi Sabji Lagaye) और इन की देखभाल कैसे करें इन सभी बाते पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे।
बारिश के मौसम में कौन सी सब्जियां उगाएं (Barish Ke Mausam Me Konsi Sabji Lagaye)
बारिश के दिनों में बेल वाली सब्जयों की बात करें तो तोरई, करेला, लौकी, खीरा, ककोड़ा इस प्रकार की बेल वाली सब्जिया लगाई जाती है। और इब्न सब्जियों के पौधे आप सीधे जमीन में या तो गमले या ग्रो बेंग में लगा शकते है। इन के अलावा आप भिंडी, ग्वार, मिर्च, पालक, मूली आप सब्जियों को भी गमले में लगा शकते है।
बारिश के मौसम में यह सब्जियों के पौधे अधिक वृद्धि करते है और इन में फल भी अधिक प्राप्त होते है। पर इन की देखभाल अच्छे से करने से उत्पादन ज्यादा और गुणवत्ता वाला प्राप्त होता है। जो बेल वाली सब्जी के पौधे है इन के अच्छे विकास और अच्छी गुणवत्ता वाले फल प्राप्त करने के लिए आप को दीवाल का सहारा या तो लकड़ी के डंडे का सहारा देना है। और जो पौधे के रूप में विकास करता है इन्हे किसी का सहारे की जरुरत नहीं है।
बारिश के दिनों में पौधे की देखभाल कैसे करें
बारिश के मौसम में गमले में किसी भी सब्जियों के बीज की बुवाई करने से पहले आप बीज उन्नत किस्म का पसंद करें और जो गमले में बीज बुवाई करनी है उस गमले में उपजाव मिटी भर ने से पहले इस मिट्टी में गोबर की खाद और वर्मीकम्पोष्ट अच्छे से मिक्स करना है। इन के बाद आप उस गमले में किसी भी सब्जी वर्गी पौधे के बीज की बुवाई करें। और जब गमले में बीज की बुवाई करें तब आप उस गमले में बीज से बीज की दुरी 8 से 10 इंच की रखे और बीज की गहराई 1 से 1.5 इंच की रखनी। है
बीज से पौधा अंकुरित हो जाए तब इस को नियमित सिंचाई करें और बेल वाला पौधा है तो किसी दीवाल या तो लकड़ी के डंडे का सहारा देना है। ताकि पौधे जमीन से ऊपर विकास करें और बहुत कम कीट और रोग अटैक करेंगे। और 2 से 3 सप्ताह में एक बार फिर से गोबर की खाद देनी है।
पौधे के आस पास खरपतवार नहीं होना चाहिए अगर कई पर खरपतवार दिखाई दे तब तुरंत इन को पौधे के पास से हटाना है इन की वजे से ही कई रोग और बीमारी लगती है। और कीट और रोग का अटैक हो तो आप को किसी जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल करना है और पौधे को उस रोग और कीट से मुक्त करना है।
बारिश के दिनों में आप इस प्रकार घर पर ही कई तरह तरह की सब्जयों के पौधे लगा शकते है। और हर दिन ताजा और अच्छी गुणवत्ता वाली सब्जियों के फल प्राप्त कर के इन का स्वाद ले शकते है।.
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को बारिश के मौसम में कौन सी सब्जियां उगाएं (Barish Ke Mausam Me Konsi Sabji Lagaye) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। कम लागत में अधिक मुनाफा यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।