यूपी की राजधानी लखनऊ की रहने वाली 28 साल की अनुष्का जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स के लिए पढ़ाई करी लेकिन इस लड़की ने दूसरों की तरह नौकरी करने की जगह सब्जी की खेती करने का फैसला किया और आज वह सालाना 45 लख रुपए से ज्यादा कमा रही है ।
उत्तर प्रदेश में महिलाएं शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी नाम कमा रही है, आज हम आपको बताएंगे ऐसी लड़की की कहानी जो सब्जी की खेती करके लाखों रुपए कमा रही है, यूपी की राजधानी लखनऊ की रहने वाली अनुष्का जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के द हिंदू कॉलेज से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई करी लेकिन उन्होंने दूसरी की तरह नौकरी करने की जगह सब्जी की खेती करने का बहुत बड़ा फैसला किया ।
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए
👉 तुरंत यहां पर क्लिक करें. 👈
आज वह सालाना 45 लाख रुपए की कमाई कर रही है अनुष्का ने जब खेती की शुरुआत की थी तो उसे समय वह सिर्फ और सिर्फ 23 साल की थी और अब वह लगभग 28 साल की हो चुकी है वह इस कम उम्र में वह महीने में 2 लख रुपए से ज्यादा ही कमा रही है ।
अनुष्का जायसवाल की सक्सेस स्टोरी
एक इंटरव्यू के मुताबिक अनुष्का ने बताया कि साल 2021 में उन्होंने यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके के कद गांव में एक एकड़ जमीन लीज पर लेकर खेती की शुरुआत की थी उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से खेती करने के लिए 50% सब्सिडी मिली थी जिसके बाद उन्होंने एक एकड़ जमीन पर पोली हाउस शुरुआत की थी और आज अनुष्का 6 एकड़ की जमीन पर सब्जी की खेती कर रही है जिससे उन्हें काफी मुनाफा भी हो रहा है ।
एक किसान ने एक एकड़ में ₹50 हजार खर्च किए और 5 लाख रुपए कमाए,
👉 कैसे किया यह सब कुछ जान लीजिए 👈
अनुष्का ने बताया कि जब मैं नौकरी करने की जगह खेती करने का फैसला किया तो कई लोगों ने इस पर बहुत सारे सवाल भी उठाई लेकिन तमाम स्कूलों के बावजूद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज वह लख रुपए कमा रही है बहुत सारे लोगों ने उसे बोला कि यह काम करने से कोई फायदा नहीं मिलेगा लेकिन उसने खुद की सुनी और यह काम करना शुरू किया ।
जैविक जैविक विधि से उग रही है सब्जियां
अनुष्का जायसवाल ने बताया कि लखनऊ की सारी मंदिरों में और साथ ही साथ शॉपिंग मॉल में भी उनके खेत की उगी हुई सब्जियां बिक रही है जिसके कारण उन्हें काफी ज्यादा मुनाफा भी हो रहा है साथ ही साथ उनके परिवार के बारे में उन्होंने बताया कि उनके पिताजी व्यापारी हैं उनकी मम्मी एक हाउसवाइफ है जो कि घर का काम करती है वहीं अगर उनके भाई की बात करें तो उनका भाई पायलट है और बहन वकील है साथ ही साथ भाभी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी कर रहे हैं ।
अनुष्का जयसवाल बताती है कि उनके पास खेती का कोई भी अनुभव बिल्कुल भी नहीं था जिसकी वजह से अनुष्का ने खेती की ट्रेनिंग लेकर जमीन लीज पर ली और मजदूरों को भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर खेती की ट्रेनिंग दी । अनुष्का बताती है कि सारे लोगों को मैंने ही ट्रेनिंग दी उनको सारी बातें मैंने समझे कि कैसे क्या काम करना होता है ।
अजब गजब की खेती 5 महीने में कमाई 10 लाख रुपए ,
सिर्फ और सिर्फ इस खेती से, जाने के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दे की अनुष्का जायसवाल को एक एकड़ जमीन पर बने पॉलीहाउस में 50 तन इंग्लिश ककड़ी और 35 तन लाल पीली शिमला मिर्च का उत्पादन हुआ था वहीं लखनऊ की सब्जी मंदिरों में और मॉल में उनके खेत की उगाई गई सब्जियों की काफी डिमांड है और लोग उनके खेत पर भी खरीदने के लिए आते हैं जिसकी वजह से अनुष्का जायसवाल को बहुत ज्यादा मुनाफा हो रहा है ।
इसके अलावा भी अपने खेत में किसी तरह की केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करती है अनुष्का जायसवाल का कहना है कि वह जैविक विधि से सब्जियों की खेती करती है जो पूरी तरह से केमिकल रहित है, उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग से वार्डरोब पर क्रॉप के तहत 90% की सब्सिडी मिली है जिसमें सब्जियों की खेती पर कम खर्च होने के साथ-साथ उत्पादन भी बहुत ज्यादा हो रहा है ।
success story,success,success motivation,story,sundar pichai success story,motivational success story,manifestation success story,srk success story,neet success story,best success story,jack ma success story,success story lyrics,success story english,success story in hindi,elon musk success story,success story elon musk,starbucks success story,bata shoes success story,scripting success story,bill gates success story,the secret to success story