Succsess Story: इस व्यक्ति को नींबू ने बनाया लखपति, लेमन किंग के नाम से है मशहूर, पढ़िए पूरी खबर

Succsess Story
Succsess Story

Succsess Story: आज मैं आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने वाला हूं जो व्यक्ति महीने के ₹100000 रुपए से भी ज्यादा कमाता है, तो आईए जानते हैं इस व्यक्ति के बारे में की इस व्यक्ति का नाम क्या है और यह व्यक्ति कैसे इतने सारे पैसे एक महीने के अंदर काम रहा है ।

इस लड़की ने लखनऊ से DU से करी पढ़ाई, आप सब्जियों की खेती करके लाखों रुपए कमा रही है

दरअसल हम अभिषेक नाम के किस की बात कर रही है यह व्यक्ति राजस्थान के भीलवाड़ा के पास एक छोटा सा गांव है वहां के रहने वाला है, अभिषेक को को शुरुआती समय में काफी ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ा अभिषेक के पास खेती के बारे में पूरी तरह से स्पष्ट जानकारी प्राप्त थी हालांकि अभिषेक कई साहसिक कदम भी उठा जैसे कि अपने अमरूद के बैगन की जगह अनार के पेड़ लगाना लेकिन वह उसमें सफल बिल्कुल भी नहीं हुए फिर आगे चलकर उन्होंने नींबू की खेती करने का फैसला सही समझा।

फिर जैसे ही यह व्यक्ति नींबू की खेती कर कर लेमन किंग के नाम से राजस्थान में मशहूर होने लगा अभिषेक 6 एकड़ जमीन पर नींबू की खेती कर रहे हैं इससे वह सालाना 12 लाख रुपए कमा रहे हैं इसके अलावा वह फूड प्रोसेसिंग में आचार बेचकर भी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं ।

Yotube पर वीडियो देखकर इस किसान ने शुरू किया यह कारोबार, आज कर रहा है लाखों में कमाई

अभिषेक जैन राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के संग्रामगढ़ के रहने वाले हैं। यहीं पर वह अपनी पुश्तैनी जमीन पर 2007 से खेती कर रहे हैं। उनके पास कुल 30 बीघे जमीन है। पिता की मौत के बाद खेती की अचानक आई जिम्मेदारी को अभिषेक ने बखूबी निभाया।

केमिकल फर्टिलाइजर की जगह ऑर्गेनिक खाद का उपयोग

35 साल के अभिषेक के लिए यह सफर आसान नहीं था। वे किसान परिवार से थे, लेकिन उन्होंने कभी खेती नहीं की थी। उन्होंने खेती की नई तकनीकों के बारे में पढ़ना शुरू किया। केमिकल फर्टिलाइजर की जगह ऑर्गेनिक खाद का उपयोग करने लगे। इससे उन्हें दोहरा लाभ मिला। एक तरफ लागत कम हुई तो दूसरी तरफ प्रोडक्शन रेट और जमीन की उर्वरा शक्ति भी बढ़ गई।

निम्बू और अमरुद से सालाना 12 लाख की कमाई 

अभिषेक नाम की किसान जो भीलवाड़ा में रहते हैं यह तीन एकड़ जमीन पर नींबू और तीन एकड़ पर अमरूद की खेती अभी फिलहाल इस समय कर रहे हैं । अभिषेक जी इसमें देसी और ग्राफ्टेड और दोनों की तरह प्लांट उगाए जाते हैं उन्होंने बगीचे में 800 प्लांट अमरुद और 550 से ज्यादा प्लांट नींबू के उगा रखे हैं । उनके ज्यादातर फल खेत से ही बिक जाते हैं बाकी जो बच जाता है उसे वह मंडी में भेज देते हैं । अमृत की खेती से भी लख रुपए कमा रहे हैं जबकि लिमो की खेती से 6 लाख से भी ज्यादा वह व्यक्ति मुनाफा कर रहा है ।

हर साल 2 हजार किलो आचार बेचते हैं अभिषेक 

कई बार बचे हुए नींबू को स्टोर करने में दिक्कत आती थी इन बचे हुए नींबू से ही उन्हें अचार बनाने का आयडिया सुझा। उनकी मां अचार बनती है जिसे अब वे बाजार में बड़े पैमाने पर बेच रहे हैं। आज वे हर साल 2 हजार किलो आचार बेचते हैं। इस आचार को तैयार करने के लिए अभिषेक किसी तरह का केमिकल या प्रिजर्वेटिव्स इस्तेमाल नहीं करते हैं।

अभी अभिषेक सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर रहे हैं। वे अपना खुद का एक ब्रांड डेवलप करने वाले हैं। ताकि अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकें।

जानें कैसे करें निम्बू की खेती 

अभिषेक जी बताते हैं कि कठोर मिट्टी को छोड़कर आप किसी भी मिट्टी पर नींबू की खेती कर सकते हैं इसके पौधे लगाने के लिए सबसे बेहतर समय जुलाई से लेकर अगस्त के बीच के अंदर अंदर होता है ग्राफ्टेड और बी दोनों ही तरीके से नींबू का प्लांट लगाया जा सकता है एक एकड़ में 140 पौधे लगाए और उनके बीच की दूरी 18 बाई 18 फीट होनी चाहिए इसके बारे में हमें संपूर्ण जानकारी अभिषेक जी द्वारा मिली है ।

प्रति एकड़ तीन से चार लाख की कमाई 

पौधा लगाते समय गोबर की कम्पोस्ट खाद का उपयोग करें। सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन सबसे बढ़िया तरीका होता है। देशी नींबू तीन साल में फल देने लगता है और 30 से 35 साल तक इनकी आयु होती है। इसके साथ ही समय-समय पर निराई और गुड़ाई करना भी जरुरी है। अगर ठीक से नींबू की खेती की जाए तो प्रति एकड़ तीन से चार लाख तक आराम से कमाई हो सकती है।

Leave a Comment