ट्रैक्टर के टायरों की खेतों में आया उछाल, 1 मई के बाद बढ़ सकते हैं ट्रैक्टर के टायर के दाम

किसानों के कृषि संबंधी कार्यों में ट्रैक्टर (Tractor) की अहम भूमिका होती है। ट्रैक्टर की सहायता से किसान खेती से जुड़े लगभग सभी कामों को पूरा कर सकते हैं। ट्रैक्टर के साथ ही इसमें लगने वाले टायर का भी अपना महत्व होता है।

There is a surge in tractor tires in the fields, tractor tire prices may increase after May 1
There is a surge in tractor tires in the fields, tractor tire prices may increase after May 1

यदि टायर बेहतर क्वालिटी का हो तो ट्रैक्टर की कार्यक्षमता बढ़ जाती है। आज विभिन्न कंपनियों के टायर बाजार में उपलब्ध है। इसके अलावा लोकल टायर भी मिलते हैं। कंपनियों के टायर लोकल टायरों की अपेक्षा कुछ महंगे जरूर होते हैं लेकिन इसकी उम्र उनसे अधिक होती है। किसान भी प्रतिष्ठित कंपनियों के टायर खरीदना ही पसंद करते हैं, लेकिन इसी बीच ट्रैक्टर टायर (tractor tire) के दामों में उछाल की खबर सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि एक मई से प्रतिष्ठित कंपनियों के टायरों की कीमतों (tire prices) में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसके पीछे प्रमुख कारण कच्चे माल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी का होना बताया जा रहा है।

ट्रैक्टर टायरों की कीमतों में कितनी हो सकती है बढ़ोतरी (How much can the prices of tractor tires increase)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश की विभिन्न टायर कंपनियों की ओर से 30 अप्रैल के बाद से ट्रैक्टर टायर की कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत दे दिए गए हैं। इसका कारण कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी होना बताया जा रहा है। ट्रैक्टर टायर की कीमतों में एक से 3.5 प्रतिशत तक बढ़ोतरी प्रस्तावित है। ऐसे में ट्रैक्टर टायरों की कीमतों में बढ़ोतरी का सीधा असर किसान की जेब पर पड़ने वाला है। इससे किसानों का आर्थिक भार बढ़ जाएगा।

अभी किन कंपनियों ने की टायरों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा (Which companies have just announced increase in tire prices)

व्यावसायिक सूत्रों के मुताबिक देश की विभिन्न टायर कंपनियों में से अभी गुडइयर इंडिया लिमिटेड (Goodyear India Limited), सीएट टायर्स (ceat tires), अपोलो टायर्स (Apollo Tires) और जेके टायर्स (JK Tires) द्वारा एक मई से ट्रैक्टर टायर की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। इस बारे में कंपनियों द्वारा विक्रेताओं को अवगत कराया गया है। देश की शेष टायर कंपनियां भी जल्द ही कीमतों में बढ़ोतरी की सूचना देगी।

किसानों को अब टायर की चुकानी होगी अधिक कीमत (Farmers will now have to pay higher prices for tires)

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनियों द्वारा ट्रैक्टर टायर की कीमतों में एक से 3.5 प्रतिशत तक बढ़ोतरी प्रस्तावित है। ऐसे में अब किसानों को ट्रैक्टर टायर की अधिक कीमत चुकानी होगी। इस संबंध में सभी कंपनियों द्वारा एसकेयू स्तर पर विवरण जल्द ही साझा किया जाएगा।

अभी उपरोक्त कंपनियों के टायर की क्या है कीमत (What is the current price of tires of the above mentioned companies)

एक मई से उपरोक्त कंपनियों के टायरों की बढ़ी हुई नई कीमतें लागू हो जाएंगी जिसकी सूचना कंपनियों के ओर से जल्द साझा की जाएगी। किसानों को नई बढ़ी हुई कीमतों और ट्रैक्टर टायर की पुरानी कीमतों के तुलनात्मक अध्ययन में सुविधा हो इसके लिए हम उपरोक्त कंपनियों के टायरों की एक मई से पहले की कीमतों की जानकारी दे रहे हैं, जो इस प्रकार से है

गुडइयर इंडिया ट्रैक्टर टायर की कीमत (goodyear india tractor tire price)

गुड ईयर ट्रैक्टर टायर कई मॉडलों में आते हैं जैसे- गुड ईयर वज्र सुपर 6.50X16 (एस) टायर, गुड ईयर वज्र सुपर 6.00X16 (एस) टायर आदि। गुड ईयर ट्रैक्टर के टायर 12.4X28 से लेकर 5.50X16 तक विभिन्न साइज में आते हैं। अभी गुड ईयर ट्रैक्टर टायर की कीमत 3500 से 45,000* रुपए तक है। एक मई से बढ़ी हुई कीमतें लागू होने पर किसानों को इन टायरों का अधिक रेट देना होगा।

सीएट ट्रैक्टर टायर्स की कीमत  (ceat tractor tires price)

सीएट ट्रैक्टर टायर रेंज में सीएट आयुष्मान टायर सबसे लोकप्रिय टायर है, इसमें सीएट आयुष्मान 12.4X28 (एस), सीएट आयुष्मान 5.20 X 14 (एस), सीएट आयुष्मान 6.50 X 20 (एस) आदि ट्रैक्टर टायर आते हैं। सीएट ट्रैक्टर टायरों की कीमत 3,000 रुपए से 35,000 रुपए तक है। एक मई से इसकी नई बढ़ी हुई रेट लागू होगी।

अपोलो टायर्स की कीमत (apollo tires price)

अपोलो टायर्स में अपोलो फार्मकिंग 12.4X 28 (एस), अपोलो फार्मकिंग 380/85X28 ए8 (एस) और अपोलो कृषक गोल्ड- ड्राइव 12.4X 28 (एस) लोकप्रिय अपोलो ट्रैक्टर टायर हैं। अपोलो ट्रैक्टर टायर की कीमत अभी बढ़ोतरी से पहले 3500 रुपए से 59,000* रुपए तक है। एक मई से इनकी बढ़ी हुई कीमत ग्राहकों को देनी होगी।

जेके टायर्स की कीमत (jk tires price)

जेके कृषि टायर कई मॉडलों में आते हैं जिनमें जेके सोना 6.00X16 (s), जेके सोना 5.50 X 16 (s), जेके सोना 7.50X16 (s) आदि लोकप्रिय टायर हैं। जेके ट्रैक्टर टायर की अभी कीमत 31,00 से 58,500* रुपए है। एक मई से इसकी नई बढ़ी हुई कीमत लागू होगी।

कंपनियों की ओर से अभी फिलहाल कृषि ट्रैक्टर टायरों के मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। बढ़ी हुई रेट 1 मई से लागू होंगी जिसकी सूची जल्द ही कंपनियों की ओर से विक्रेताओं को दी जाएगी। जैसे ही कंपनियों की ओर से टायरों की नई रेट सूची जारी की जाएगी, हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको अवगत कराएंगे, इसलिए हमेशा अपडेट रहने के लिए बने रहिये ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

Leave a Comment