इस किसान ने 50 हजार की नौकरी छोड़कर खुद का कारोबार शुरु किया. आज ये किसान सालाना 15 लाख रुपये कमा रहा है. जानिए इस किसान की कहानी उसकी जुबानी…
अजब गजब की खेती 5 महीने में कमाई 10 लाख रुपए ,
दोस्तों कहते हैं कि अगर कुछ नया कर दिखाने का जज्बा हो और लगन से अगर मेहनत करें तो आपके लिए हर काम संभव हो जाता है, चाहे उसके लिए कितने भी मेहनत करना करनी पड़े ऐसा ही कुछ बिहार के रहने वाले अविनाश कुमार सिंह की कहानी है, जिन्होंने ₹50000 की नौकरी छोड़कर मछली पालन का कारोबार शुरू किया और आज उनकी सालाना कीमत 15 लख रुपए आमदनी है वह हर साल 15 लख रुपए तक कमा लेते हैं, तो चलिए हम अविनाश नमक किस के बारे में सक्सेस स्टोरी जानते हैं ।
दोस्तों यह सब कुछ उनके लिए बहुत ही ज्यादा संभव था, लेकिन उनके अंदर मेहनत करने की बहुत बड़ी लगन थी और एक जज्बा था और कुछ कर पाने की बहुत ज्यादा जिज्ञासा थी अविनाश आज इस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है उनके सफल किसान बनने की कहानी लॉकडाउन से शुरू होती है जब कोरोना कल स्टार्ट हुआ था लगभग लगभग 2019 में हम सभी को पता है कोरोना कल में सभी लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन अविनाश ने यहां पर अपना दिमाग लगाकर यह काम शुरू किया और आज इतना रुपए कमा रहे हैं ।
यूट्यूब ने दिलाया रोजगार
बात है लॉकडाउन की जब सरकार द्वारा पूरा भारत देश बंद कर दिया गया था. इस दौरान बिहार के जमुई गांव के रहने वाले अविनाश कुमार सिंह दिल्ली में एक निजी संस्थान में नौकरी कर रहे थे. तभी इस महामारी के कारण दफ्तर बंद होने पर वे अपने गांव वापस लौट आए. इस दौरान उन्होंने खाली वक्त में यूट्यूब देखकर रोजगार व्यवसाय करने का सोचा. क्योंकि उन्हें लगा पारंपरिक खेती से हटकर अगर कुछ किया जाए तो बेहतर होगा. अब उन्होंने यूट्यूब पर मछली पालन से संबंधित हर बारीक चीजों को समझने का प्रयास किया और मछली पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए क्या क्या करना होगा उसपर जानकारी जुटाने लगे.
लाखों में कमाई
फिर उन्होंने मछली पालन करना शुरू किया और इसका नतीजा उन्हें 3 लाख रुपये की कमाई के साथ मिला. दूसरे साल भी कमाई बढ़कर 5 से 8 लाख रुपये पहुंच गई. इससे उन्हें पता चला कि यह व्यवसाय उनके लिए बेहतर रहा. अभी वे तीन तालाब बनाकर मछली पालन कर रहे हैं. लेकिन आने वाले दिनों में चार एकड़ में तालाबों का निर्माण कराएंगे और मछली पालन करेंगे. इसके अलावा यूट्यूब से मछली पालन की ट्रेनिंग लेकर अलग-अलग नस्ल की मछलियों का पालन भी कर रहे हैं. अविनाश कुमार सिंह बताते है कि इस साल उन्होंने काफी मात्रा में मछली पालन किया है. इस वजह से अक्टूबर से लेकर अगले 3 महीने में 15 लाख रुपये की आमदनी हो सकती है
इंटरनेट से खेती सीखकर इस किसान ने 1 एकड़ से ₹3 लाख रुपए कमाए,
आखिर कैसे, जानने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार में है मछली का बेहतर बाजार
बिहार राज्य में मछली का बाजार बहुत ही बेहतर है. क्योंकि बिहार मछली का उत्पादक राज्य नहीं है. पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों से मछली का आयात होता है. ऐसे में बिहार में मछली पालन शुरू करते है तो काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इस कारोबार से बहुत कमा सकते है. बस इसके लिए थोड़ा हटकर सोचना पड़ेगा.