upendra singh rawat viral video : उपेन्द्र सिंह रावत उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से पहली बार सांसद बने हैं। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन मौजूदा सांसद प्रियंका सिंह रावत का स्थान लिया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, जिन्हें दोबारा बाराबंकी से मैदान में उतारा गया है, ने सोमवार को कहा कि वह तब तक कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे जब तक कि वह वायरल अश्लील वीडियो पर निर्दोष साबित नहीं हो जाते, जिसे उन्होंने फर्जी बताया है।
बाराबंकी से भाजपा उम्मीदवार व सांसद उपेंद्र सिंह रावत का एक कथित अश्लील वीडियो सामने आया है। इस कथित अश्लील वीडियो के बाद उन्होंने अपनी दावेदारी वापस ले ली है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह एक डीपफेक वीडियो है, जिसको एआई तकनीक के जरिए बनाया गया है।
उपेंद्र रावत ने एक्स पर लिखा कि मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है, जो DeepFake AI तकनीक से जेनरेटेड है, जिसकी एफआईआर मैंने दर्ज करा दी है। इस मामले की जानकारी मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को दे दी है। मैंने उनसे निवेदन किया है कि इसकी जांच करवायी जाये। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा।
“मेरा एक संपादित वीडियो जो डीपफेक एआई तकनीक के माध्यम से तैयार किया गया था, वायरल हो रहा है। मैंने वीडियो के संबंध में एफआईआर दर्ज कराई है. मैंने माननीय भाजपा अध्यक्ष से जांच का अनुरोध किया है। मैं निर्दोष साबित होने तक कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा, ”रावत ने एक एक्स पोस्ट में कहा।
कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि सांसद के निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
upendra singh rawat,upendra singh rawat viral video,upendra singh rawat video,upendra rawat,barabanki mp upendra singh rawat,upendra singh rawat barabanki,upendra rawat mms video,barabanki bjp upendra singh rawat viral video,fake video of upendra singh rawat goes viral,bjp mp upendra singh rawat,upendra singh rawat mp,upendra singh rawat news,fake video of barabanki mp upendra singh rawat goes viral,upendra singh rawat mms viral video