Agriculture News: टमाटर की खेती करके किसान तीन से चार महीने में 4 लाख रुपए कमा रहे हैं, आखिर कैसे

Agriculture News: टमाटर की खेती करके किसान तीन से चार महीने में 4 लाख रुपए कमा रहे हैं, आखिर कैसे

Agriculture News: टमाटर की खेती करके किसान तीन से चार महीने में 4 लाख रुपए कमा रहे हैं, आखिर कैसे
Agriculture News: टमाटर की खेती करके किसान तीन से चार महीने में 4 लाख रुपए कमा रहे हैं, आखिर कैसे

Agriculture News: मध्य प्रदेश में रहने वाले किसान लोग लगातार खेती में नए प्रयोग करते जा रहे हैं। जो किसान लोग टमाटर की खेती कर रहे हैं, उनके की मेहनत अब रंग ला रही है, जिस वजह से किसानों को तगड़ी कमाई हो रही है, मध्य प्रदेश में बुरहानपुर जिले में परंपरागत रूप से किले की खेती करने वाले किसान अब टमाटर से लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं, बुरहानपुर के मोहम्मद पुरा क्षेत्र में भी एक किसान ने 6 एकड़ में टमाटर की खेती की है, जिस वजह से किसान को बहुत ज्यादा मुनाफा हुआ और उसे किसान को अब टमाटर की डिमांड गुजरात महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा है।

किसान के बारे में जानकारी (Agriculture News)

बता दे कि और  का नाम सूरज चंपालाल महाजन ने जानकारी देते हुए कहा कि मैं कम से कम 18 वर्षों से खेती कर रहा हूं लेकिन जब मैं 5-7 साल पहले केले की फसल के साथ-साथ टमाटर की फसल लगता था लेकिन टमाटर कम क्षेत्र में होता था और केले की फसल सबसे ज्यादा एकड़ में फैली हुई थी लेकिन केले की खेती में नुकसान सबसे ज्यादा होता था जिस वजह से मैंने सोचा कि क्यों ना में अब टमाटर की खेती करनी चाहिए ।

यह बात सूरज चंपालाल के छोटे बेटे ललित ने बताई, क्योंकि उसने मुझे बोला कि आप केले की खेती ना करते हुए टमाटर की खेती के लिए टमाटर की खेती की डिमांड सबसे ज्यादा होती है और इसके भाव आए दिन बढ़ते रहते हैं फिर मैं मेरे बेटे की बात मानी और मैं टमाटर की खेती को करना सही समझा ।

जब मैं 6 एकड़ में टमाटर खेती की तो मेरे टमाटर गुजरात महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिक डिमांड में है इन राज्यों में 300 रुपए के हिसाब से मेरे जा रहे हैं एक कैरट में लगभग लगभग 30 किलो टमाटर आसानी से आ जाता है और इससे मुझे लाखों रुपए महीने की कमाई हो रही है टमाटर की खेती 7 महीने की फसल है, 3 महीने पौध तैयार करने में लगती है और 3 महीने तक इन पौधों से हम टमाटर को निकलते हैं और बाजार में इसको भेज देते हैं।

टमाटर की खेती में 3 लाख रुपए की लागत

सूरज चंपालाल का कहना है कि 6 एकड़ में टमाटर लगाने के लिए मुझे कम से कम ₹300000 की लागत लगती है और वहीं अगर मैं केले की फसल की बात करूं तो मुझे 6 एकड़ में केले की फसल को लगाने के लिए ₹8 लाख की लागत लगाती थी, और साथ-साथ मुझे बहुत ही कम मुनाफा होता था इसलिए मैंने टमाटर लगना शुरू किया जिससे मुझे 3 महीने में 3 से 4 लाख रुपए की कमाई हो रही है।

3 राज्यों में जा रहा टमाटर

बुरहानपुर जिले में होने वाला टमाटर अब तीन राज्यों में जा रहा है. गुजरात महाराष्ट्र और यूपी में यह टमाटर जा रहा है. बाजार में टमाटर 40 रुपये किलो बिक रहा है.।

Leave a Comment