LPG Gas Price Today : अब सभी लोगों को एलपीजी गैस सिलेंडर ₹1000 रुपए की जगह ₹400 रुपए में मिलेगा, सरकार द्वारा किए गए नए नियम लागू

LPG Gas Price Today
LPG Gas Price Today

LPG Gas Price Today : नमस्कार साथियों आज मैं आपको एलपीजी गैस सिलेंडर के बारे में जानकारी देने वाला हूं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने संसद को एक अहम जानकारी देते हुए कहा कि सरकार गरीब परिवारों को सस्ती कीमत में रसोई गैस (LPG Gas Price Today) देने में अन्य देशों की तुलना में प्रभावित हो रही है पड़ोसी मुल्क जैसे कि नेपाल श्रीलंका पाकिस्तान में रसोई गैस की कीमतें भारत की तुलना में काफी ज्यादा है |

यहां क्लिक करें।

हाल ही में उन्होंने संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए रसोई गैस की खपत की हुई जानकारी दी थी पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस की औसत प्रति व्यक्ति खपत जनवरी फरवरी तक 3.8 सिलेंडर रिफिल तक सुधर गई है जो साल 2019-20 के दौरान 3.1 सिलेंडर रिपल और वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान यह 3.71 थी |

सिर्फ और सिर्फ 400 रुपये में सिलेंडर देती है ये स्कीम

दोस्तों बता देते हैं कि केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र सरकार गरीब परिवारों को ₹300 की सब्सिडी देती है, ऐसे में योजना के लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में ₹400 में मिलेगा, अगर आप केंद्र सरकार की इस योजना के लाभार्थी है |

खेती के बारे में जानकारी के लिए यह पर क्लिक करे

तो नई दिल्ली में इसे आपको 903 रुपए में खरीदना होगा, फिर बाद में इस पर ₹300 की सब्सिडी आपके सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करी जाएगी, हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि पाकिस्तान में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत लगभग 1059.46 रुपए हैं वहीं अगर नेपाल की बात करें तो नेपाल में गैस सिलेंडर की कीमत 1098.56 रुपए हैं और पाकिस्तान में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1059.46 रुपए है श्रीलंका में इसकी कीमत 1032.35 रुपए हैं |

LPG के बढ़े उपभोक्ता

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि साल 2014 के दौरान एलपीजी उपभोक्ता 14 करोड़ थे, लेकिन अब 33 करोड़ हो चुका है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ही करीब 10 करोड़ उपभोक्ता है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में शुरू किया था, ताकि गरीब परिवारों को सस्ती कीमत पर एलपीजी गैस का लाभ दिया जा सके. LPG Gas Price Today

PMUY के विस्तार की मंजूरी

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक तीन साल में 75 लाख एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए योजना के विस्तार की मंजूरी दे दी है. 75 लाख नए कनेक्शन से पीएम उज्ज्वला योजना के तहत कुल लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी.

यहां क्लिक करके देखें स्टेटस |

PMUY के तहत कैसे उठाएं लाभ

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो अधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाएं, अब आपको ‘अप्लाई फॉर PMUY कनेक्शन’ पर क्लिक करना होगा, जिस कंपनी का गैस सिलेंडर लेना चाहते हैं उसको चुनें. इसके बाद आप सभी जानकारी दस्तावेजों के साथ भरकर अप्लाई बटन पर क्लिक कर दें. अगर आप योग्य हुए तो इस योजना के तहत आपको कुछ दिन में लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. LPG Gas Price Today

gas cylinder price today,lpg cylinder price today,lpg gas price today,lpg cylinder price hike today,lpg gas cylinder price today,lpg price,lpg price hike,lpg price today,lpg gas cylinder price,lpg price hike today,gas cylinder price,lpg cylinder price,lpg gas price today news,lpg cylinder price hike,lpg gas price,lpg gas cylinder price hike,lpg gas cylinder today price,lpg cylinder price hiked,today news,lpg cylinder price hiked again

Leave a Comment